सीएम ने राज्य के लिए मांगा आर्थिक पैकेज

रांची : कोरोना संक्रमण को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से ताजा हालात की जानकारी ली. सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की. साथ ही कोरोना जांच के लिए आवश्यक किट की मांग भी की. मुख्यमंत्री ने बताया […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 12:25 AM

रांची : कोरोना संक्रमण को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से ताजा हालात की जानकारी ली. सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड के लिए आर्थिक पैकेज की मांग की. साथ ही कोरोना जांच के लिए आवश्यक किट की मांग भी की. मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा 300 वेंटिलेटर, 10 हजार टेस्टिंग किट तथा एक लाख रैपिड टेस्टिंग किट आइसीएमआर से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, लेकिन यह अब तक प्राप्त नहीं हो सकी है. मुख्यमंत्री ने सीसीएल, बीसीसीएल, सेल और डीवीसी जैसे लोक उपक्रमों से बकाया राशि भुगतान कराने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version