22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुमार नदी के पास जमावड़ा लगाने पर 11 नामजद सहित 250 अज्ञात पर प्राथमिकी

रविवार को कोरेना पॉजिटिव की रिम्स में मौत के बाद यह खबर फैल गयी कि उसका दाह संस्कार जुमार नदी के पास किया जायेगा.

रांची : रविवार को कोरेना पॉजिटिव की रिम्स में मौत के बाद यह खबर फैल गयी कि उसका दाह संस्कार जुमार नदी के पास किया जायेगा. इस सूचना पर जुमार नदी के पास कई गांवों के करीब 250 की तादाद में लोग जुट गये. इस मामले में खेलगांव थाना प्रभारी मुक्ति नारायण सिंह ने 11 नामजद सहित 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि आरोपियों में बूटी बस्ती, सैनिक कालोनी, डुमरदगा, सुगनू और बीआइटी मेसरा ओपी क्षेत्र के लोग शामिल थे. सभी सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों का उल्लंघन कर रहे थे. धारा 144 का उल्लंघन कर रहे थे.

बार-बार लोगों को पुलिस की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और धारा 144 का उल्लंघन नहीं करने की हिदायत दी गयी. लेकिन वे नहीं माने. काफी समझाने-बुझाने के बाद रात 11:30 बजे सभी जुमार पुल के पास से हटे. इस मामले में धनेश कुमार महतो, संजय कुमार महतो, बबलू महतो, कोच्चा साहू, दीपक महतो, आेमप्रकाश साहू, भुवनेश्वर साहू, विजय साहू, लिखू मुंडा, अनुज मुंडा और जयराम मुंडा शामिल हैं. सभी खेलगांव थाना के सुगनू के निवासी हैं. इनके अलावा करीब 250 अज्ञात लोगों को भी धारा 188, 269, 270 के तहत आरोपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें