47 वें दिन भी एचईसी के अधिकारियों ने विरोध में निकाला मशाल जुलूस
सेक्टर-2 विधान सभा से बिरसा चौक होते हुए विधान सभा तक मशाल लेकर “जागरण रैली” का आयोजन किया गया
एचईसी अधिकारियों द्वारा अपनी माँगो को लेकर 47 वें दिन भी मुख्यालय गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन जारी रहा। शाम 5:30 बजे सेक्टर-2 विधान सभा से बिरसा चौक होते हुए विधान सभा तक मशाल लेकर “जागरण रैली” का आयोजन किया गया एवं विधान सभा के पास सीएमडी एवं उच्च प्रबंधन के पुतला दहन के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान रैली में शामिल सैकड़ो की संख्या में मौजूद एचईसीवासी, राँचीवासी, दुकानदार संघ,कर्मचारी और कामगारों ने कहा कि इस रैली के माध्यम से कान में रूई डालकर सोये हुए केंद्र सरकारआ और राज्य सरकार एवं उच्च प्रबंधन तक अपनी आवाज़ को पहुँचाने का प्रयास किया कि एचईसी हमारे राँची ही नहीं पूरे झारखंड का गौरव है इसको हम सब मिलकर किसी भी हाल में बंद नहीं होने देंगे. इस दौरान एचईसी के अधिकारियों ने कविता ले माध्यम से भी अपनी बात प्रबंधन तक पहुचाने का प्रयास किया