सोसाइटी का पांचवां स्थापना दिवस पर 16 को

सिविल सोसाइटी खलारी-डकरा की बैठक रविवार को बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 16 दिसंबर को सोसाइटी का पांचवें स्थापना दिवस पर 24वां रक्तदान शिविर आयोजित करने और तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 6:23 PM

01 डकरा 01 बैठक में शामिल लोग.

डकरा.

सिविल सोसाइटी खलारी-डकरा की बैठक रविवार को बलबीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. जिसमें 16 दिसंबर को सोसाइटी का पांचवें स्थापना दिवस पर 24वां रक्तदान शिविर आयोजित करने और तैयारी को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में राजीव चटर्जी ने कहा कि मात्र चार साल के अंदर सोसाइटी ने पूरे राज्य में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को रक्त उपलब्ध कराने और जरूरतमंदों की सेवा करने के मामले में एक अलग पहचान बनायी है. सदर अस्पताल में इस समय 1500 थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को नियमित रूप से रक्त दिया जा रहा है. बैठक में कमलेश प्रसाद, सुनील कुमार, अवधेश राय, मुनेश्वर मुन्ना, संतोष कुमार महतो, सूरज कुमार, ललन दास, मुन्नू सिंह, धर्मेन्द्र, अनुज कुमार चौहान, ओमप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version