निगम ने की मदद की अपील, खाता नंबर जारी किया

रांची : मेयर आशा लकड़ा की पहल पर रांची नगर निगम ने कोरोना राहत के लिए अकाउंट नंबर जारी किया है. मेयर ने समाज के सक्षम वर्ग, बड़े प्रतिष्ठान समेत अन्य लोगों से इस मुसीबत की घड़ी में सहायता की अपील की है. लोग खाता नंबर 919010075874476 पर सहायता राशि भेज सकते हैं. यह खाता […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 10:40 PM

रांची : मेयर आशा लकड़ा की पहल पर रांची नगर निगम ने कोरोना राहत के लिए अकाउंट नंबर जारी किया है. मेयर ने समाज के सक्षम वर्ग, बड़े प्रतिष्ठान समेत अन्य लोगों से इस मुसीबत की घड़ी में सहायता की अपील की है. लोग खाता नंबर 919010075874476 पर सहायता राशि भेज सकते हैं. यह खाता नंबर कचहरी रोड स्थित एक्सिस बैंक का है. बैंक का आइएफएस कोड यूटीआइबी 0001083 है.

Next Article

Exit mobile version