झारखंड CM हेमंत सोरेन के निर्देश पर ओलंपियन सलीमा टेटे के घर लगा टीवी, परिजनों ने बेटी को देखा लाइव खेलते

टोक्यो ओलंपिक में सिमडेगा के हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के परिजन टीवी पर बुधवार को अपनी बेटी को खेलते लाइव देखा. सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर सिमडेगा जिला प्रशासन ने स्मार्ट टीवी लगाया है. हॉकी खिलाड़ी के घर टीवी नहीं होने से परिजन बेटी को खेलते नहीं देख पा रहे थे. लेकिन, अब यह परेशानी दूर हो गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2021 8:04 PM
an image

Jharkhand news (रांची) : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे के घर सिमडेगा जिला प्रशासन ने स्मार्ट टीवी लगाया है. घर में स्मार्ट टीवी लगने से अब सलीमा के परिजन उसकी खेल को लाइव देख पायेंगे. हॉकी खिलाड़ी सलीमा के घर टीवी नहीं होने से परिजन बेटी को खेलते नहीं देख पा रहे थे. सलीमा टेटे के अलावा महिला हॉकी में खूंटी की निक्की प्रधान भी खेल रही है.

इस संबंध में जिला खेल पदाधिकारी तुषार राॅय ने कहा कि सलीमा को लाइव खेलते देखने के लिए 43 इंच के स्मार्ट 4K टीवी के साथ सेटटॉप बॉक्स भी लगाया गया है. घर में स्मार्ट टीवी लग जाने से सलीमा के परिजन काफी खुश हैं. कहते हैं अब बेटी को खेलते देख पायेंगे.

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के संज्ञान में यह बात आते ही सिमडेगा डीसी सुशांत गौरव को समस्या के समाधान का निर्देश दिया गया. डीसी ने तत्काल पहल करते हुए जिला खेल पदाधिकारी तुषार रॉय को सलीमा टेटे के घर सेमीफाइनल मैच के पहले टीवी लगाने का निर्देश दिया था. निर्देश पर अमल हुआ और सलीमा के परिजन एवं गांववाले सेमीफाइनल मैच टीवी पर लाइव देख पाये.

Also Read: निक्की व सलीमा के गांववालों ने बारिश के बीच जेनरेटर के सहारे देखा हॉकी मैच, भारतीय टीम की जीत पर मनाया जश्न
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम की सदस्य है सलीमा

भारतीय महिला हॉकी टीम में झारखंड की बेटी सलीमा टेटे भी शामिल है. टीम इंडिया द्वारा टोक्यो ओलंपिक में बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को 1-0 से पराजित कर सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है. सरकार के प्रयास से लगे टीवी पर सलीमा का सेमीफाइनल मैच उसके परिजनों और गांववासियों ने देखा. भले ही सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना से 2-1 से भारत महिला हॉकी टीम हार गयी, लेकिन अब भी कांस्य पदक की उम्मीद बरकरार है.

Posted By : Samir Ranjan.

Exit mobile version