नगर निकायों में ट्रिपल टेस्ट के लिए ओबीसी सर्वे शुरू, प्रशिक्षित किये जा रहे हैं बीएलओ
आयोग ने जिलों को सर्वे के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराया, निकायों द्वारा सर्वे के बाद प्रपत्र भर कर आयोग को भेजा जायेगा.
राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर निकायों में बीसी-वन व बीसी-टू वर्ग के नागरिकों का अध्ययन किया जाना है
आयोग ने जिलों को सर्वे के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराया, निकायों द्वारा सर्वे के बाद प्रपत्र भर कर आयोग को भेजा जायेगा.रांची.राज्य के नगर निकायों में ओबीसी का आरक्षण निर्धारित करने के लिए सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर निकायों में बीसी-वन व बीसी-टू वर्ग के नागरिकों का अध्ययन किया जाना है. आयोग द्वारा सभी जिलों को सर्वे के लिए प्रपत्र उपलब्ध कराया गया है. निकायों द्वारा सर्वे के बाद प्रपत्र भर कर आयोग को उपलब्ध कराया जायेगा. प्रपत्र में निकायों में मतदाता संख्या, मतदाता का नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, लिंग, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, सामान्य, बीसी-वन व बीसी-टू की पूरी जानकारी भर कर आयोग को सौंपने का निर्देश दिया गया है. यह डेटा पहले बूथ स्तर, फिर वार्ड स्तर और उसके बाद निकाय के स्तर पर कुल आबादी के आधार पर तैयार किया जायेगा. सभी समुदायों के मतदाताओं से संबंधित उपायुक्तों के माध्यम से पिछड़ा वर्ग आयोग को भेजा जायेगा. कई निकायों में प्रशिक्षित किये जा रहे हैं बीएलओ
तीन वर्षों से लंबित है चुनाव
झारखंड में नगर निकायों का चुनाव पिछले तीन वर्षों से लंबित है. निकाय चुनाव नहीं होने की वजह से 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा पर राज्य को मिलनेवाली सहायता रोक दी गयी है. जिससे राज्य को लगभग 1600 करोड़ रुपये से वंचित रहना पड़ रहा है. मालूम हो कि राज्य सरकार ओबीसी आरक्षण के बिना नगर निकायों का चुनाव कराने के पक्ष में नहीं है. पिछड़ा वर्ग आयोग के माध्यम से ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी की जानी है. लेकिन, आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद के विधानसभा चुनाव जीतने की वजह से पद रिक्त हो गया है. आयोग में सदस्यों की नियुक्ति भी नहीं की जा सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है