रांची : लॉकडाउन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन पर वह केंद्र का जो निर्णय होता है, उसके साथ ही चलेंगे. प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों से बात करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन में देश के निर्णय के साथ चलेंगे. यह पूरे राज्यों की सामूहिक जिम्मेवारी भी है. झारखंड में लॉकडाउन के मुद्दे पर श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश के लिए लॉकडाउन होना भी एक चुनौती है और खोलना भी एक चुनौती है. ऐसे हालात में हम समय के अनुरूप अपनी बातों को आगे रखेंगे. उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर सब मंत्रियों का मत प्राप्त हुआ. सीएम ने कहा कि लॉकडाउन में कई चीजें बिखर गयी हैं. सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि जो चीजें लॉकडाउन से बाहर हैं, उसे पटरी पर कैसे लायी जाये. क्योंकि कई चीजों में बिखराव नजर आ रहा है. दूध को पाउडर दूध में बदला जायेगा : सीएम ने कहा कि किसान और कृषि उत्पाद को लेकर सरकार गंभीर है. अब तो किसानों द्वारा उत्पादित गाय के दूध को पाउडर दूध में तब्दील करने की योजना पर कार्य हो रहा है. सरकार सभी समस्याओं का समाधान करेगी.
लॉकडाउन पर देश के निर्णय के साथ चलेंगे : हेमंत
रांची : लॉकडाउन के मुद्दे पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन पर वह केंद्र का जो निर्णय होता है, उसके साथ ही चलेंगे. प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों से बात करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि लॉकडाउन में देश के निर्णय के साथ चलेंगे. यह पूरे राज्यों की सामूहिक जिम्मेवारी भी है. झारखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement