9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Khalari News चित्रकला में बेहतर करने वाले बच्चे सम्मानित

एजुकेशन फॉर ऑल कोचिंग सेंटर मोहन नगर में नववर्ष के मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई.

खलारी. एजुकेशन फॉर ऑल कोचिंग सेंटर मोहन नगर में नववर्ष के मौके पर छात्र-छात्राओं के बीच चित्रकला प्रतियोगिता हुई. यूकेजी से कक्षा दसवीं के 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्रकला का प्रदर्शन किया. इसमें ग्रुप ए से प्रथम स्थान आकांक्षा कुमारी, द्वितीय स्थान बादल साव व तृतीय स्थान रिया कुमारी को प्राप्त हुआ. ग्रुप बी से प्रथम स्थान तेजस्विनी, द्वितीय स्थान सिमरन कुमारी व तृतीय स्थान रिया कुमारी. ग्रुप सी में प्रथम स्थान इशिका कुमारी, द्वितीय स्थान तनिष्का कुमारी और तृतीय स्थान आरुषि कुमारी को प्राप्त हुआ. प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्ण चौहान ने कहा कि मोहन नगर कॉलोनी में कोचिंग सेंटर के माध्यम से बच्चों में इस तरह की प्रतियोगिता कर कर बच्चों के मनोबल को बढ़ाने का काम किया जा रहा है. जिसमें समाज के जुड़े हुए सभी लोग पूरी तरह से सहयोग करें. बच्चों को सम्मानित करने के मौके पर अशर्फी राम, शैलेंद्र शर्मा, रमेश चौहान, प्रदीप ठाकुर, अरुण चौहान, शाहिस्ता परवीन मौजूद थे. वहीं, इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में एजुकेशन फॉर ऑल कोचिंग सेंटर के शिक्षक जीतेंद्र कुमार चौहान, शिक्षक रंजन कुमार ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें