15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्य ज्योति कलश यात्रा नौ जनवरी को खलारी पहुंचेगी

गायत्री परिवार की वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर अखंड ज्योति दिव्य कलश रथ यात्रा नौ जनवरी को खलारी पहुंचेगी.

स्वागत करने की तैयारी में जुटे डकरा गायत्री शक्तिपीठ के सदस्य

प्रतिनिधि, डकरा

गायत्री परिवार की वंदनीय माताजी की जन्म शताब्दी के अवसर पर शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर अखंड ज्योति दिव्य कलश रथ यात्रा नौ जनवरी को खलारी पहुंचेगी. चामा स्थित चंडी स्थान मंदिर के पास बड़ी संख्या में लोग रथ का स्वागत करने जुटेंगे. शनिवार को डकरा गायत्री शक्तिपीठ में बैठक हुई. कलश यात्रा का रुट तय किया गया. बैठक में बताया कि अखंड ज्योति वर्ष 1926 अनवरत जल रहा है और पूरी दुनियां में इसको लेकर आस्था और उत्साह को देखते हुए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यात्रा को व्यवस्थित रूप देने का प्रयास किया गया है. वेदमूर्ति तपोनिष्ठ युग ऋषि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की कृपा से प्रज्वलित अखंड ज्योति को जलाने का मूल उद्देश्य मानव में देवत्व का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण है. कोयलांचल और आसपास के लोगों को चार दिनों तक इसका दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा. नौ जनवरी को संध्या चार बजे खलारी प्रज्ञा पीठ में दिव्य ज्योति कलश रथ का आगमन भव्य स्वागत होगा.

10 जनवरी को पहाड़ी मंदिर खलारी, होयर, हुटाप, मायापुर, मैक्लुस्कीगंज, हेसालौंग, नावाडी, 11 जनवरी को धमधमियां, करकट्टा विश्रामपुर, खलारी बाजारटांड़ शिव मंदिर, शिवपुरी मोहल्ला, चदरा धौड़ा, पीपल चौक, मोहन नगर दुर्गा मंडप, शक्तिपीठ डकरा, 12 जनवरी को केडीएच महावीर मंदिर, जामडीह, बेंती, जीएम ऑफिस पिपरवार महावीर मंदिर, बचरा काली मंदिर, गायत्री शक्तिपीठ बचरा, बचरा चार नंबर चौक शिव मंदिर, राय बाजार शिव मंदिर, पुरानी राय झारखंडी मंदिर के बाद बुढ़मू के लिए प्रस्थान कर जायेगी. बैठक में गायत्री परिवार से जुड़े लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें