हिंदपीढ़ी में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे, आदेश जारी

रांची : रांची पुलिस के अनुरोध पर जिला प्रशासन हिंदपीढ़ी के कैंटोनमेंट और बफर जोन में सीसीटीवी कैमरा लगाने को तैयार हो गया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने इसकी जिम्मेवारी जिला नजारत उप समाहर्ता को दी है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2020 4:20 AM

रांची : रांची पुलिस के अनुरोध पर जिला प्रशासन हिंदपीढ़ी के कैंटोनमेंट और बफर जोन में सीसीटीवी कैमरा लगाने को तैयार हो गया है. इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने इसकी जिम्मेवारी जिला नजारत उप समाहर्ता को दी है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाहर निकलने वालों की पहचान हो सके. साथ ही इलाके की निगरानी की जा सके. जानकारी के मुताबिक एसएसपी ने सीसीटीवी कैमरा लगाने से संबंधित अनुरोध डीसी से किया था.

जिन इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे उसमें मोती मस्जिद चौक, मक्का मस्जिद के पास, ग्वाला टोली चौक, भट्ठी चौक, कुर्बान चौक, नाला रोड, एकरा मस्जिद, मल्लाह टोली, तिवारी स्ट्रीट, लेक रोड का मुहाना, फर्स्ट स्ट्रीट, सेकेंड स्ट्रीट छाता मस्जिद के पास, थर्ड स्ट्रीट मंगल चौक पर, चिन्मया आश्रम के पास, छोटा तालाब जाने का रास्ता, पुरानी रांची हिंदी स्कूल जानेवाली गली, पुरानी रांची नूर नगर जानेवाली गली, कुम्हार टोली, हरमू फल मंडी के पास, हरमू नदी की ओर, लाह फैक्टरी कडरू पुल पर, पुराने हरमू पुल के नीचे, सुनहरी गली, पाहन मैदान के अलावा कुछ अन्य स्थान शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version