विवाहिता ने की आत्महत्या, पति पर प्रताड़ित करने का आरोप
गोडाडीह के बांस टोला गांव में गुरुवार को महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.
सिल्ली.
गोडाडीह के बांस टोला गांव में गुरुवार को महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. बांस टोला निवासी मृतक के पति संतोष रजक ने बताया कि पत्नी रेखा देवी नाश्ता करने के बाद अपने कमरे में चली गयी. देर तक कमरे से नहीं निकलने पर जा कर देखा तो वह छप्पर की लकड़ी के सहारे फंदा लगाकर झूल गयी थी. मृतका को एक तीन वर्ष का दूसरा दो वर्ष का संतान है. दोनों बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर, मृतक रेखा के पिता बनता निवासी उमेश रजक ने सिल्ली थाना में आवेदन देकर मृतका के पति संजय व उनके परिवार पर उनकी बेटी को प्रताड़ित, मारपीट करने व हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने संजय के साथ प्रेम विवाह किया था. विवाह के बाद से ही परिजनों ने उनकी बेटी को प्रताड़ित, मारपीट किया जाता था. बेटी को मायके भी जाने नहीं दिया जाता था. इससे बेटी परेशान रहती थी. सिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है