बुधवार को 49 संक्रमित मिले, एक कोकर का भी

बुधवार को 49 संक्रमित मिले, एक कोकर का भी

By Prabhat Khabar News Desk | June 4, 2020 12:02 AM

रांची : झारखंड में बुधवार को 49 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 775 हो गयी है. बुधवार को जमशेदपुर से 12, सरायकेला से नौ, सिमडेगा से आठ, पलामू छह, रामगढ़ पांच, लातेहार तीन, बोकारो, प सिंहभूम, रांची, गुमला, कोडरमा व हजारीबाग में एक-एक संक्रमित मिले. अब तक कुल 321 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में इस समय एक्टिव केस 449 है. रांची को कोकर स्थित भाभा नगर से एक युवक संक्रमित मिला है. वह मुंबई से लौटा है.

निजी लैब में उसकी जांच हुई है और वह पॉजिटिव पाया गया है.सिमडेगा के सभी आठ संक्रमित प्रवासीसिमडेगा जिले में मिले सभी आठ संक्रमित प्रवासी हैं. इनमें पांच कुरडेग के एवं तीन बानो प्रखंड के है. इन्हें शांति भवन मेडिकल सेंटर के कोविड वार्ड में आइसोलेट किया गया है. गुमला के डुमरी प्रखंड से एक संक्रमित मिला है. पलामू में कुल छह पॉजिटिव पाये गये हैं. सभी महाराष्ट्र और गुजरात से लौटे हैं.

कोडरमा में मिला किशोर मुंबई से परिवार के साथ आया है. वह डोमचांच प्रखंड का रहनेवाला है. रामगढ़ से मिले पांच संक्रमित में चार चितरपुर और एक रामगढ़ का है. सभी मुंबई से आये हैं. 321 मरीज स्वस्थ हुएझारखंड में बुधवार को एक मरीज स्वस्थ हुआ है. बोकारो से मरीज डिस्चार्ज होकर घर चला गया है. इसके साथ ही राज्य में 321 मरीज स्वस्थ हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version