सुरक्षा में डेढ़ हजार जवान तैनात, आयोग कार्यालय से 100 मीटर पहले बैरिकेडिंग
प्रमुख संवाददाता, रांची
सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आज हजारों विद्यार्थी जेएसएससी कार्यालय के समीप जुटेंगे. विद्यार्थियों को रोकने के लिए रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. जेएसएससी के आसपास डेढ़ हजार जवानों को तैनात किया गया है. सुरक्षा में हथियार बंद व लाठी पार्टी जवानों के अलावा टीयर गैस, रबर बुलेट, ड्रोन कैमरा को तैनात किया गया है. आयोग कार्यालय के 100 मीटर पहले ही प्रवेश बंद कर दिया गया है. राज्य भर के अभ्यर्थियों द्वारा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग कार्यालय के घेराव की घोषणा के बीच सोमवार से आयोग सीजीएल परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच शुरू करेगा.झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ने आयोग कार्यालय के घेराव के लिए राज्य भर से अभ्यर्थियों का रांची बुलाया है. यूनियन के देवेंद्रनाथ महतो ने बताया कि परीक्षा रद करने की मांग को लेकर राज्य भर के अभ्यर्थी रविवार की रात रांची पहुंच गये. अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी सोमवार से शुरू हो रहे प्रमाणपत्र के सत्यापन रोकने का प्रयास करेंगे. अभ्यर्थी सीजीएल परीक्षा 2023 को रद्द करने व इसकी सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं. देवेंद्र महतो ने बताया कि राज्य भर में अभ्यर्थियों को रोका जा रहा है. श्री महतो ने आरोप लगाया कि राज्य के विभिन्न जिलों में छात्रावास के बाहर पुलिस तैनात कर दिया गया है. जिलों में ही अभ्यर्थियों को रोक जा रहा है. जो अभ्यर्थी जिला से बाहर निकल गये हैं उन्हें रांची में प्रवेश करने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके बाद में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के घेराव में शामिल होंगे. इधर इस संबंध में एसएसपी चंदन सिन्हा ने कहा कि सुरक्षा के लिए ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल तथा सिटी एसपी राजकुमार मेहता वहां मुस्तैद रहेंगे. इसके अलावा सभी डीएसपी, कई इंस्पेक्टरों को सुरक्षा में लगाया गया है. कहा जाये तो जेएसएसी के आसपास का इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. किसी हालत में जुलूस में शामिल विद्यार्थियों को कार्यालय के आसपास भी पहुंचने नहीं दिया जायेगा.
::::::::::::: ::::::::::::: :::::::::::::: ::::::::::::कोट ::::::::::::::::::::
नहीं होने देंगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशनअभ्यर्थी अपनी घोषणा के अनुरूप सोमवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय का घेराव करेंगे. किसी भी हाल में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थी आयोग कार्यालय के समक्ष जमा होने लगेंगे.
देवेंद्र महतो, छात्र नेता:::::::::: :::::::::::: ::::::::::: ::::::::: :::::::::
आज से होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशनडॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पूर्व में ही दिशा-निर्देश जारी किया जा चुका है. पूर्व में जारी पत्र के अनुरूप ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन शुरू होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
सुधीर गुप्ता, सचिव, जेएसएससीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है