crime news : नेवी अफसर से 96.2 लाख के साइबर फ्रॉड में पश्चिम बंगाल से एक गिरफ्तार
पैसा निवेश करने पर राशि 10 गुणा करने का प्रलोभन देकर की गयी ठगी
रांची़ रांची निवासी नेवी अफसर से 96.2 लाख रुपये का साइबर फ्रॉड करने के मामले में सीआइडी की साइबर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी दिनेश मंडल पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिला के डोलाहाट, शिवनगर का रहनेवाला है. उसके पास से एक मोबाइल और साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल किया गया चार सिम भी बरामद किया गया है. पूर्व में इस मामले में महाराष्ट्र से प्रदीप मनीराम, कोलकाता के साॅल्ट लेक से अजय कुमार व रांची से एक महिला को गिरफ्तार किया गया था. मामले में तीन मई को नेवी के अफसर संजीव कुमार ने साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस के अनुसार साइबर अपराधियों ने व्हाट्सऐप के माध्यम से नेवी अधिकारी से संपर्क किया. फिर उन्हें एक लिंक देकर कहा कि इसके माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में पैसा हस्तांतरित करें. जितना निवेश करेंगे, वह राशि 10 गुणा हो जायेगी. इस झांसे में लेकर अफसर से 96.2 लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. शिकायत के बाद छह लाख रुपये फ्रीज कराया गया था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आयी कि कांड में प्रयुक्त फर्जी इन्वेस्टमेंट वेबसाइट का आइपी एड्रेस अलीबाबा क्लाउड चीन का पाया गया. इसी तरह वित्तीय हस्तांतरण विश्लेषण में कांड में प्रयुक्त कॉरपोरेट बैंक खाते के ट्रांजेक्शन के आइपी का सर्वर जापान, हांगकांग व चीन में पाया गया. आरोपियों ने दिनेश पेंट के नाम से प्रोपराइटर शीप फर्म बनाया था. इस फर्म के नाम पर जाना स्मॉल फाइनांस बैक में खोले गये अकाउंट से एक माह में दो करोड़ 30 लाख 74 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ था. नेशनल क्राइम रिकाॅर्ड ब्यूरो में इसके खिलाफ आंध्र प्रदेश, हरियाणा, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, ओडिशा, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, गुजरात, मध्यप्रदेश व तेलंगाना से 27 शिकायतें दर्ज करायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है