रातू. रातू पुलिस ने चटकपुर के नवासोसो में ब्राउन शुगर का कारोबार करने के मामले में गोंदा थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी रंजन यादव को शुक्रवार को लीची बगान से गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से 22 पुड़िया में करीब पांच ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया गया. बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो (जेएच-01सीएफ-1086) से कुछ लोग नवासोसो में ब्राउन शुगर बेचने आने वाले हैं. सूचना पर डीएसपी अरविंद कुमार, सीओ रवि कुमार, पुलिस निरीक्षक शशिभूषण चौधरी उक्त स्थल पर पहुंचे. वहां करीब तीन बजे स्कॉर्पियो पहुंची. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तब दो लोग उतर कर भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर एक युवक को पकड़ा. उसके पास से 22 पुड़िया ब्राउन शुगर मिला. उसने अपना नाम रंजन यादव बताया. साथ ही भागने वाले में से एक युवक का नाम सुजीत यादव बताया, जबकि दूसरे के संबंध में उसे जानकारी नहीं थी. पूछताछ में रंजन यादव ने पुलिस को बताया कि वे लोग हातमा के रोहन सिंह व बक्सर के संतोष पासवान से तीन साल से ब्राउन शुगर खरीद कर आसपास के स्कूलों-कॉलेजों के स्टूडेंट के बीच दो हजार रुपये में एक पुड़िया बेचते हैं. दाेनों किंग पिन का नाम आने पर फरार दो पैडलरों के साथ पुलिस रोहिन सिंह व संतोष पासवान की गिरफ्तारी में लग गयी है.
नवासोसो से 22 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार
रातू पुलिस ने चटकपुर के नवासोसो में ब्राउन शुगर का कारोबार करने के मामले में गोंदा थाना क्षेत्र के गांधीनगर निवासी रंजन यादव को शुक्रवार को लीची बगान से गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement