बुंडू में साढ़े तीन किलो अफीम के साथ एक गिरफ्तार
बुंडू-सोनाहातू मार्ग पर ताऊ मोड़ के निकट बुंडू पुलिस ने साढ़े तीन किलो अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया.
बुंडू. बुंडू-सोनाहातू मार्ग पर ताऊ मोड़ के निकट बुंडू पुलिस ने साढ़े तीन किलो अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. बुंडू थाना प्रभारी पंकज भूषण के अनुसार गिरफ्तार आरोपी हजारीबाग जिला के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिमरातरी गांव का रहनेवाला है. उसके पास से नगद 40 हजार, एक डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन एवं एक मोबाइल जब्त किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के निर्देश पर रविवार को दिन लगभग दो बजे ताऊ मोड़ के निकट पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस को देख हुमटा की ओर से आता एक युवक पीछे मुड़ भागने लगा. युवक को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ा. तलाशी के क्रम में उसके बैग से अफीम जैसा पदार्थ बरामद हुआ. गिरफ्तार युवक सिंटू कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके चाचा के साला का बुंडू के डमारी गांव में ससुराल है. वह वहां से अफीम खरीद हजारीबाग में ऊंचे दाम पर बेचता था. छापेमारी दल में बुंडू नगर पंचायत प्रशासक शुभम पोद्दार, थाना प्रभारी पंकज भूषण, एसआइ आतिश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है