झारखंड : लोकसभा चुनाव को लेकर 23 जिलों में एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल तैनात
सुरक्षा बलों को इलाके में अभियान चलाकर इलाके को अपने प्रभाव में लेने अर्थात एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है.
झारखंड में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर 23 जिलों में एक-एक कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती का आदेश जारी कर दिया है. यह आदेश पुलिस मुख्यालय आइजी अभियान सह स्टेट पुलिस नोडल अधिकारी ने जारी किया है. 23 जिलों में से 18 जिलों में एक-एक कंपनी सीआरपीएफ और पांच जिलों में एक-एक कंपनी एसएसबी की तैनाती की गयी है. पलामू जिला में सबसे अधिक दो कंपनी सीआरपीएफ तैनात किया गया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुरक्षा बलों को इलाके में अभियान चलाकर इलाके को अपने प्रभाव में लेने अर्थात एरिया डोमिनेशन की कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है. यह भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाके में सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कार्रवाई करें.
इन जिलों में एक-एक कंपनी सीआरपीएफ तैनात
सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, रांची, खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, देवघर, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद और पूर्वी सिंहभूम.
इन जिलों में एक-एक कंपनी एसएसबी की तैनाती
दुमका, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और जामताड़ा.