विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ NSUI का एक दिवसीय धरना
झारखंड के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर एनएसयूआई ने एकदिवसीय धरना दिया है. यह धरना राजभवन के सामने दिया गया. यूथ कांग्रेस का कहना है कि विश्वविद्यालयों में कुलपति योग्य नहीं हैं.
झारखंड के विश्वविद्यालयों में भ्रष्टाचार को लेकर एनएसयूआई ने एकदिवसीय धरना दिया है. यह धरना राजभवन के सामने दिया गया. यूथ कांग्रेस का कहना है कि विश्वविद्यालयों में कुलपति योग्य नहीं हैं. ऐसे मे झारखंड के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है. इस धरने में कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह धरना यूनिवर्सिटी के कार्यकलाप से संबंधित है. जान-बूझकर छात्र संघ का चुनाव नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कुलाधिपति पर भी आरोप लगाया और छात्रों के साथ बैठकर बात करने की मांग की.