रांची. रांची विश्वविद्यालय का एक दिवसीय ताइक्वांडो चयन ट्रायल गुरुवार को रामलखन सिंह यादव कॉलेज के तत्वावधान में आयोजित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न कॉलेजों के लगभग 50 पुरुष व महिला खिलाड़ी शामिल हुए. चयन ट्रायल का शुभारंभ रांची विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू व रांची जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव मिथिलेश कुमार सिंह द्वारा किया गया. चयनित खिलाड़ी रांची विवि का प्रतिनिधित्व ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में करेंगे. मौके पर विवि के खेल विभाग के चंचल भट्टाचार्य, अनिल कुमार, आयोजन सचिव दीपक प्रमाणिक सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है