कांके. पिठोरिया थाना क्षेत्र के राड़हा पुल के समीप शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे एक टैंकर (एनएल-एजी-4709) पलट गया. टैंकर पलटने के दौरान उसकी चपेट में एक ऑटो (जेएच-01एफए-2817) व बाइक (जेएच-01एएस-2278) आ गया. हादसे में बाइक पर सवार दो और ऑटो में बैठे चार लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रिम्स पहुंचाया गया, जहां इलाज के क्रम में पिठोरिया के मदनपुर मस्जिद टोला निवासी अशफाक अंसारी (35) पिता-शमशेर आलम की मौत हो गयी. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. मृतक के छोटे भाई इम्तियाज अंसारी के अनुसा अशफाक व भांजा राड़हा पंचायत के मुखिया से मिलकर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान घटना घटी. घटना के बाद टैंकर चालक फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है