रातू : सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने के उद्देश्य से किये जा रहे उत्खनन के खिलाफ बुधवार को अभियान चलाया गया. सीओ राजेश कुमार मिश्र ने मौजा दहिसोत की गैरमजरुआ जमीन पर उत्खनन में लगे जेसीबी व दो ट्रैक्टर को जब्त कर लिया, जबकि पुलिस को देखकर तीन चालक ट्रैक्टर को लेकर फरार हो गये.
पुलिस जेसीबी जेएच 01 एजे 5108, ट्रैक्टर जेएच 07 डी 0354 व एक बिना नंबर के ट्रैक्टर को जब्त कर, चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अभियान में थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल, अंचल अमीन राजीव कुमार, सुनील कुंवर पुलिस बल के जवान शामिल थे. सीओ राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि उत्खनन स्थल के कागजात की पड़ताल की जा रही है.
खनन विभाग की ओर से जांच के बाद जमीन पर कब्जा करने के आरोपी और जेसीबी व ट्रैक्टर चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. वहीं सीओ ने बताया कि गैरमजरुआ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करनेवालों को जमाबंदी रद्द करने के लिए पूर्व में नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने सभी से कागजात के साथ जबाव देने को कहा है, अन्यथा जमाबंदी रद्द करने की चेतावनी दी है.
Post by : Pritish Sahay