Loading election data...

Ranchi News : लापता लड़की की जानकारी देनेवाले को पुलिस देगी एक लाख का इनाम

14 वर्ष से लापता दोमनिका डुंगडुंग

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 12:32 AM
an image

रांची

. 14 वर्ष से लापता दोमनिका डुंगडुंग की जानकारी देने वाले को सिमडेगा पुलिस एक लाख रुपये का इनाम देगी. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जानकारी साझा की है. सिमडेगा एसपी के अनुसार बोलवा थाना क्षेत्र के लेटाबेड़ा की रहनेवाली दोमनिका वर्ष 2010 से लापता है. उस वक्त वह 14 वर्ष की थी. घर से दिल्ली काम करने के लिए गयी थी, लेकिन वहां से वापस नहीं लौटी. पुलिस ने अपने स्तर से उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. इसलिए लापता युवती की जानकारी देने वाले के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है. सिमडेगा एसपी, डीएसपी सहित अन्य पुलिस अफसरों व थाना को इसकी जानकारी दूरभाष पर दी जा सकती है.

रांची से गायब नाबालिग लड़की पटना से बरामद

पटना/रांची.

लोअर बाजार थाना क्षेत्र से पिछले 20 दिनों से गायब 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को रविवार को पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र के अदिति कम्युनिटी हॉल के पास से बरामद किया गया. इस संबंध में पटना के कोतवाली थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि रविवार की दोपहर सूचना मिली कि अदिति कम्युनिटी हॉल के पास एक लड़की ने चलती गाड़ी से छलांग लगा दी है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. नाबालिग लड़की को थाना लेकर आयी. पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र की रहने वाली है. जो कि तीन नवंबर को घर से भाग गयी थी. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि लड़की के घरवालों को सूचित कर दिया गया है ताकि उसे सकुशल घर भेजा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version