मांडर. थाना क्षेत्र के एनएच-75 के किनारे एक दुकान के समीप खड़ी कैंबो निवासी धान व्यवसायी अनिल साहू की बाइक की डिक्की तोड़ अपराधी एक लाख रुपये निकाल फरार हो गये. घटना बुधवार को दोपहर करीब 3:30 बजे घटी. इस घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. भुक्तभोगी अनिल साहू के अनुसार उन्होंने चान्हो के टांगर स्थित बीओआइ शाखा से करीब तीन बजे एक लाख रुपये की निकासी की थी. बैंक से बाहर निकलने के बाद उन्होंने राशि डिक्की में रखी और मांडर आ गये थे. मांडर में एक जूते की दुकान के पास बाइक खड़ी कर वह बच्चों के लिए जूता-चप्पल खरीद रहे थे. 15 मिनट बाद जब वह निकले, तो देखा बाइक की डिक्की खुली हुई है. आशंका होने पर उन्होंने डिक्की खोल अंदर झांका, तो वहां से रुपये गायब थे. पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. ज्ञात हो कि इससे पहले विगत 27 मई को भी करगे निवासी व्यवसायी आदित्य साहू के झोले में रखे 20 हजार रुपये उड़ा अपराधी फरार हो गये थे. वह भी बैंक से पैसे की निकासी कर निकले थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है