15 नवंबर तक बनना है एक लाख कूप, बना मात्र 55
जिलों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश
रांची. राज्य में 15 नवंबर तक एक लाख सिंचाई कूपों का निर्माण कराना है. इस लक्ष्य की तुलना में अब तक मात्र 55 कूपों का ही निर्माण हो सका है. यह आंकड़ा 31 मार्च तक का है. इसके बाद कुछ ही कूपों के बनने की सूचना है. इस तरह अब साढ़े छह महीने में शेष कूपों का निर्माण कराना होगा. इसमें भी दो से ढाई माह तक बरसात के कारण कूपों का निर्माण नहीं हो सकेगा. इस तरह जिलों के पास मात्र चार माह ही काम के लिए समय बचेगा. इस अवधि में सारे कूपों का निर्माण करा लेना होगा. कूपों की इस प्रगति की समीक्षा के बाद ग्रामीण विकास विभाग ने जिलों को तेजी से काम करने का निर्देश दिया है. धीमी प्रगति को लेकर नाराजगी व्यक्त की गयी है. साथ ही कहा गया है कि हर हाल में लक्ष्य की प्राप्ति की जाये. जानकारी के मुताबिक बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन मिशन योजना के तहत एक लाख कूपों का निर्माण कराना है. इसमें से अभी 90706 कुओं पर काम चल रहा है. करीब नौ हजार कूपों पर काम भी शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में यह निर्देश दिया गया है कि जिन जिलों ने कूपों का काम शुरू नहीं कराया है, वे तेजी से इस पर कार्रवाई करते हुए काम शुरू करायें. विभाग ने कूपों के निर्माण का फैसला लिया था, ताकि गांवों में पटवन की समस्या काफी हद तक दूर हो सके. एक लाख कुओं के तैयार हो जाने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है