Education News : राज्यपाल से मांगा एक माह का अवधि विस्तार

रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से नैक दौरा के मद्देनजर रजिस्ट्रार विनोद नारायण को कम से कम एक माह का अवधि विस्तार देने की मांग की है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:23 PM

रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार से नैक दौरा के मद्देनजर रजिस्ट्रार विनोद नारायण को कम से कम एक माह का अवधि विस्तार देने की मांग की है. 60 वर्ष पूरे होने पर नियमानुसार श्री नारायण का रजिस्ट्रार के पद पर 30 नवंबर 2024 को कार्यकाल समाप्त हो रहा है. लेकिन इस बीच नैक टीम का दौरा भी है. विवि प्रशासन का मानना है कि इतने कम समय में किसी नये व्यक्ति को रजिस्ट्रार का प्रभार देने पर तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए विवि प्रशासन ने राज्यपाल से अवधि विस्तार का विशेष आग्रह किया है. नैक की पांच सदस्यीय टीम का दौरा पांच से सात दिसंबर 2024 तक है.

नैक दौरा को लेकर कुलपति ने की छह विभागों की समीक्षा

रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने नैक दौरा के मद्देनजर सोमवार को विज्ञान संकाय के छह विभागों का निरीक्षण किया. कुलपति ने मुख्य रूप से भौतिकी, रसायनशास्त्र, वनस्पतिशास्त्र, गणित, जंतुविज्ञान, भूगर्भशास्त्र विभाग की तैयारी की समीक्षा की. उन्होंने संबंधित विभागाध्यक्ष से प्रजेंटेशन सहित लाइब्रेरी, प्रयोगशाला आदि की जानकारी हासिल की व मामूली कमियों को शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया. कुलपति ने विभागाध्यक्षों से कहा कि नैक टीम किसी भी विभाग का निरीक्षण करने आ सकती है, इसलिए सभी विभाग उसी अनुरूप अपने को तैयार रखें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version