रांची़ एचइसी प्रबंधन ने होली से पूर्व कर्मियों को एक माह का वेतन भुगतान कर दिया है. वित्त विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को स्थायी कर्मियों काे एक माह का वेतन भेजा गया है. एक-दो दिनों में सप्लाई कर्मियों का भी वेतन भुगतान हो जायेगा. इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट डिविजन में वेंडरों की भुगतान राशि रोक कर कर्मियों काे वेतन भुगतान किया गया है. वहीं राउरकेला स्टील प्लांट से बकाया राशि अभी तक नहीं मिली है. वहां से पैसा मिलते ही कर्मियों को एक-दो माह का और वेतन भुगतान किया जायेगा. मालूम हो कि एचइसी के कर्मी पिछले 66 दिनों से बकाया वेतन भुगतान को लेकर आंदोलनरत हैं. कर्मियों का 21 माह व अधिकारियों का 24 माह का वेतन बकाया है.
एचइसी को कार्यादेश व इनपुट की नहीं होगी कमी : सीएमडी
एचइसी के सीएमडी केएस मूर्ति ने एचइसी मुख्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने निर्देश दिया कि सप्लाई कर्मियों के लिए ठेकेदार की नियुक्ति प्रक्रिया 10 दिनों में पूरा करें. उन्होंने कहा कि उत्पादन से ही कर्मियों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी. एचइसी के पास पहले से ही कार्यादेश है और आने वाले समय में कार्यादेश की कमी नहीं होने दी जायेगी. भेल के पास जो कार्यादेश है, उसे भी समय पर पूरा करने के लिए एचइसी को दिया जा सकता है. एचइसी को कार्यादेश पूरा करने के लिए इनपुट की कमी नहीं होने दी जायेगी. उन्होंने सभी अधिकारियों से एकजुट होकर कार्य करने की बात कही.
वर्ड पावर चैंपियनशिप 27 व 28 काे होगा
राज्य स्तरीय वर्ड पावर चैंपियनशिप के लिए 88 प्रतिभागियों का चयन किया गया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 27 व 28 मार्च को होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा इस संबंध में जिलों को पत्र जारी किया गया है. 27 मार्च को जेसीइआरटी व 28 मार्च को झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय में प्रतियोगिता होगी.