11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने One Nation One Election पर जताया ऐतराज, कहा- चुनाव के वक्त भ्रमित होंगे लोग

One Nation One Election: राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने वन नेशन वन इलेक्शन पर ऐतराज जताते हुए कहा कि इसके लागू होने से चुनाव समय लोग भ्रमित हो जाएंगे. ये क्षेत्रीय पार्टियों के लिए नुकसानदेह है.

रांची : झारखंड से राज्यसभा सांसद सह झामुमो नेता महुआ माजी ने वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक पर कड़ा ऐतराज जताया है. उनका मानना है कि वन नेशन वन इलेक्शन नुकसानदेह है. उन्होंने कहा कि इसके लागू होने से चुनाव के समय लोग भ्रमित हो जाएंगे. गौरतलब है कि लोकसभा से वन नेशन वन इलेक्शन का बिल पेश हो गया है.

वन नेशन वन इलेक्शन से क्षेत्रीय पार्टियों को नुकसान : महुआ माजी

झामुमो से राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने बुधवार को दिल्ली में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन क्षेत्रीय पार्टियों के लिए बहुत नुकसानदेह है. क्योंकि, जब लोकसभा चुनाव होता है तो जनता केंद्र के हिसाब से वोट देती है. केंद्र में जो नेता बैठते हैं उन्हें क्षेत्र के जरूरतों के बारे में पता नहीं होता. लेकिन ठीक इसके विपरीत क्षेत्रीय पार्टियों को विभिन्न इलाकों की समस्या को बारे में अच्छे से पता होता है.

Also Read: One Nation One Election: एक देश एक चुनाव लोकसभा में पेश, राजनीतिक दलों के सुर अनेक

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने लोकसभा में पेश किया वन नेशन वन इलेक्शन विधेयक

राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन आ जाने से केंद्र सरकार अपने हिसाब से एजेंडा तय करेंगी. इससे जनता भ्रमित हो जाएगी. गौरतलब है कि मंगलवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ये विधेयक लोकसभा पेश किया. इस दौरान इसके पक्ष में 269 वोट पड़े और विरोध में 198 वोट डाले गए. दूसरी तरफ विपक्ष इस बिल का जोरदार विरोध कर रहा है. विपक्षी दलों का कहना है कि यह विधेयक संविधान के मूलभूत ढांचे पर हमला है.

Also Read: Russia Ukraine War: रूस के न्यूक्लियर चीफ की हत्या से बढ़ा तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा, पुतिन ने दे डाली धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें