गोली लगने से एक व्यक्ति घायल
एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना के कांटा घर पर शनिवार सुबह 7.30 बजे पांच अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की
फ्लैग :::: पुरनाडीह परियोजना के कांटाघर पर अंधाधुंध फायरिंग प्रतिनिधि, डकरा एनके एरिया के पुरनाडीह परियोजना के कांटा घर पर शनिवार सुबह 7.30 बजे पांच अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिसमें भाग रहे कौशल यादव (45) को पीठ में दो गोली लगी. कौशल को गोली लगने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस बीच दो मोटरसाइकिल से आये पांच अपराधी भी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. अपराधियों ने आठ-दस राउंड फायरिंग की. घटना के बाद कौशल को डकरा अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची रेफर कर दिया गया. गोली शरीर में फंस गयी. जानकारी के अनुसार कौशल कांटा-घर पर डंप संचालन समिति के लिए मामूली वेतन पर काम करता था. उसका काम कोयला लोड के लिए लगनेवाले ट्रकों के लिए टोकन देना था. फायरिंग के पीछे किसी संगठित आपराधिक गिरोह का हाथ होने या किसी नक्सली संगठन का हाथ है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना के बाद कांटा घर में काम बंद हो गया है. घंटे भर बाद पिपरवार पुलिस, टंडवा डीएसपी और बाद में चतरा एसपी विकास पांडेय भी पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर ड्यूटी पर मौजूद लोगों से पूछताछ किया. पुलिस व प्रबंधन के प्रयास के बावजूद कोई भी काम शुरू करने के लिए तैयार नहीं है. बड़े पैमाने पर हो रही अवैध वसूली : कामगारों ने बताया कि पुरनाडीह परियोजना में अशोका के तर्ज पर बड़े पैमाने पर अवैध वसूली शुरू कर दी गयी है. वसूली में ही हिस्सेदारी को लेकर गोलीबारी किये जाने की चर्चा है. सूत्रों ने बताया कि संगठित रूप से यहां की वसूली का हिस्सेदार प्रशासन और प्रबंधन में बैठे कई लोग हैं. अवैध वसूली से परेशान कोयला व्यवसायी पिछली बार यहां कोयला भी नहीं खरीदा, बावजूद प्रशासन या प्रबंधन से किसी को कोई सहयोग नहीं मिल रहा है. कोयला व्यावसायियों में चतरा प्रशासन को लेकर काफी नाराजगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है