23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के अपर बाजार में फिर से वन वे व्यवस्था होगी लागू, जानें कैसा होगा रूट

ट्रैफिक पुलिस और चेंबर के पदाधिकारियों ने लिया है. वर्तमान में स्थिति यह है कि अपर बाजार में दो पहिया वाहन चलाने में भी मुश्किल होती है. इस सड़क पर चार पहिया वाहन चलाने के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता.

रांची, अजय दयाल : अपर बाजार में फिर से वन वे व्यवस्था लागू की जायेगी. यहां जाम की समस्या खत्म करने के लिए यह निर्णय ट्रैफिक पुलिस और चेंबर के पदाधिकारियों ने लिया है. वर्तमान में स्थिति यह है कि अपर बाजार में दो पहिया वाहन चलाने में भी मुश्किल होती है. इस सड़क पर चार पहिया वाहन चलाने के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता. अपर बाजार में दुकान के सामने दो पहिया वाहन लगाने और रोड पर मालवाहक ऑटो, पैदल व ठेला वाले रिक्शे का परिचालन सबसे अधिक होता है, जिस कारण जाम की स्थिति बनती है.

कैसा होगा वन वे का रूट

मेन रोड से शहीद चौक, पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली, ग्वाला टोली हाेते हुए किशोरी यादव चौक (रातू रोड) तक वाहन जायेंगे. जबकि रातू रोड से वाहन अपर बाजार में सीधे प्रवेश नहीं कर सकेंगे. रातू रोड से अपर बाजार आने वाहन राजभवन के सामने से नागा बाबा खटाल, मैकी रोड, महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड, सुभाष चौक होते हुए रांची विवि के पास निकलेंगेे. महावीर चौक तथा राजभवन के सामने ट्रैफिक पुलिस की तैनाती होगी. सुभाष चाैक के सामने पहले से ही ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है.

पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद किया जायेगा वन वे

बकरी बाजार में पेड पार्किंग तथा वेंडर मार्केट की पार्किंग को दुरुस्त करने के बाद वन वे लागू कर दिया जायेगा. ट्रैफिक एसपी हारिस बिन जमां ने कहा कि चेंबर के पदाधिकारी के साथ अपर बाजार का निरीक्षण करने के बाद पार्किंग को लेकर चर्चा हुई थी. पार्किग की व्यवस्था दुरुस्त होने पर तीन-चार दिनों बाद वन वे भी लागू कर दिया जायेगा. वन वे लागू करने के लिए अभी पर्याप्त फोर्स ट्रैफिक पुलिस के पास है. कुछ दिनों पहले ही जैप-10 से एक कंपनी महिला बटालियन ट्रैफिक विभाग को दिया गया है. प्रशिक्षण के बाद महिला पुलिसकर्मियों को विभिन्न चौक पर तैनात कर दिया गया है़

Also Read: झारखंड : आकार लेने लगा रातू रोड फ्लाइओवर, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें