crime news : फर्जी पावर ऑफ एटर्नी के जरिये पिठोरिया में जमीन बेचने वाला अशोक सिंह गिरफ्तार
सदर थाना क्षेत्र के न्यू बांधगाड़ी का रहनेवाला है अशोक सिंह
रांची़ पिठोरिया के जमुआरी स्थित प्रशांत घोष की जमीन का कोलकाता से फर्जी पावर ऑफ एटर्नी तैयार कर जमीन बेचने के आरोपी अशोक सिंह को सीआइडी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. अशोक सिंह काफी समय से फरार था. वह पेशे से जमीन कारोबारी और सदर थाना क्षेत्र के न्यू बांधगाड़ी (जय प्रकाश नगर रोड) का रहने वाला है. आरोपी के गिरफ्तारी की पुष्टि सीआइडी के अधिकारियों ने की है. सीआइडी के अधिकारियों के अनुसार अशोक सिंह बड़ा जमीन कारोबारी है. उल्लेखनीय है कि जमीन खरीद-बिक्री में फर्जीवाड़ा को लेकर प्रशांत घोष के भाई सुशांत घोष की शिकायत पर पिठोरिया थाना में वर्ष 2023 में केस दर्ज हुआ था. इस केस को बाद में पुलिस से टेकओवर कर सीआइडी ने अनुसंधान शुरू किया था. इस केस में सीआइडी कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. सीआइडी को केस के अनुसंधान के दौरान इस बात की जानकारी मिली थी कि जमीन खरीद-बिक्री में मुख्य भूमिका अशोक सिंह ने निभायी थी. उसने ही प्रशांत घोष के नाम पर दूसरे आदमी को खड़ा कर जमीन का फर्जी पावर ऑफ एटर्नी तैयार कराया था. जमीन खरीदने वाले को फर्जी प्रशांत घोष से भी अशोक सिंह ने मिलवाया था. पैसे का भुगतान जमीन खरीदने वालों ने अशोक सिंह को किया था. इसके बाद से सीआइडी की एक टीम ने अशाेक सिंह की तलाश तेज कर दी थी. सीआइडी को जांच के क्रम में इस बात की जानकारी मिली है कि अशोक सिंह कई स्थानों पर फ्लैट और जमीन खरीद चुका है. इसके बारे में और सत्यापन किया जा रहा है. सीआइडी की टीम ने आरोपी के घर की भी तलाशी ली : आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद सीआइडी की एक टीम उसे लेकर न्यू बांधगाड़ी उसके घर पहुंची. यहां काफी देर तक घर की तलाशी ली गयी. इस दौरान सीआइडी की टीम के साथ सदर थाना की पुलिस भी मौजूद थी. हालांकि खबर लिखे जाने तक वहां से क्या मिला है, इस बात का खुलासा आधिकारिक रूप से नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है