रांची. प्याज के दाम में दो रुपये किलो की गिरावट आयी है. थोक बाजार में 60 रुपये किलो तक बिकने वाला प्याज सोमवार को 58 रुपये किलो की दर से बिका. यहां प्याज 50 से 58 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. थोक व्यापारी ने कहा कि शनिवार की तुलना में सोमवार को इसकी आवक में बढ़ोतरी हुई. शनिवार को 10 ट्रक प्याज की आवक थी जबकि सोमवार को 25 ट्रक प्याज आया. यह प्याज महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, राजस्थान व कर्नाटक से आ रहा है.
अभी और गिरेगी कीमत
व्यापारी ने कहा कि तीन से चार दिनों के अंदर दाम में अौर गिरावट आने की संभावना है. वहीं सादा आलू 20 से 25 रुपये व लाल आलू 26 से 27 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. सादा आलू बंगाल से व लाल आलू उत्तरप्रदेश से आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है