फिर रुला रहा प्याज, थोक में 45 रुपये किलो तो खुदरा में बिक रहा 70 रुपये, आलू की कीमत भी 35-40 रुपये

Onion Price : राजधानी रांची में प्याज की जमकर कमीशन खोरी है. इस वजह से लोग परेशान हैं. थोक बाजार में प्याज सस्ता होने के बावजूद लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है.

By Sameer Oraon | November 17, 2024 1:45 PM
an image

रांची : राजधानी रांची में खुदरा सब्जी विक्रेता जमकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं, जिस कारण लोग परेशान हाल हैं. थोक बाजार में भले ही कीमतें घटी हैं, लेकिन इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. थोक मंडी पंडरा बाजार में प्याज 45 रुपये प्रति किलो बिक रहा है, लेकिन खुदरा सब्जी बाजार में यह 70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. यही नहीं, अदरक थोक मंडी में 45 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि, खुदरा बाजार में लोगों को यह 120 रुपये से 200 रुपये प्रति किलो मिल रहा है. वहीं, आलू की कीमत भी खुदरा बाजार में 35-40 रुपये है.

थोक में आलू 22-28 और खुदरा में 35-40 रुपये

प्याज की तरह आलू का भी हाल है. रांची के थोक बाजार में सफेद आलू 22-24 रुपये और लाल आलू 26-28 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. जबकि खुदरा बाजार में सफेद आलू 35 रुपये और लाल आलू 35-40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. लहसुन की भी यही स्थिति है. थोक मंडी में लहसुन 220-330 रुपये प्रति किलो मिल रहा है, जबकि, खुदरा बाजार में लहसुन 350 रुपये से 440 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

Also Read: रांची पुलिस की कार्रवाई पर हिमंता विस्वा सरमा बोले- जहां अमित शाह ठहरे थे, वहां क्यों मारा गया छापा

टमाटर और फूलगोभी की कीमत गिरी

खुदरा बाजार में टमाटर और फूलगोभी की कीमत कम हुई है. टमाटर 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. इसी प्रकार, फूलगोभी भी 50 रुपये प्रति किलो मिलने लगा है. जबकि, 20 दिन पहले यह 80 रुपये प्रति किलो तक रहा है. वहीं, बींस भी 50 रुपये प्रति किलो मिलने लगा है.

Also Read: क्या कर रहे हैं शंकर दयाल और सत्यदेव सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के बेटे

Exit mobile version