Jharkhand News, Ranchi News रांची : कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाव के लिए पूरे झारखंड प्रदेश में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके कारण सभी विद्यालय बंद हैं. उक्त समस्या को देखते हुए झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार आई.सी.टी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से कंप्युटर की शिक्षा प्रदान करने हेतु कार्यक्रम चलाया जा रहा है.
EdiQue Solutions Pvt. Ltd. के द्वारा ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की जा रही है. इस कोरोना काल में शिक्षा का एक बदला हुआ रूप सामने आया है, जो कि शिक्षकों द्वारा बनाए गए डिजिटल वहाट्स ऐप ग्रुप और गूगल मीट के द्वारा शिक्षा को बच्चों तक पहुंचाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में शिक्षकों के साथ अभिभावक भी बच्चों को सहायता प्रदान कर रहे हैं.
कार्यक्रम के तहत 12 जिले के 252 विद्यालयों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को गूगल मीट एवं जूम जैसे ऐप से जोड़कर प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार तक कंप्युटर की शिक्षा दी जाती है तथा प्रत्येक शनिवार को सिखाए गए विषयवस्तु पर गूगल फॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन टेस्ट लिया जाता है, टेस्ट का लिंक शनिवार सुबह 6 बजे से रविवार दोपहर 1 बजे तक ऐक्टिव रहता है. इस सप्ताह हुए ऑनलाइन टेस्ट में 17000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें छात्राओं ने 11369 की संख्या में टेस्ट देकर बाजी मारी वहीं छात्रों की संख्या 5667 रही.
3923 टेस्ट भागीदारी के साथ राँची जिला पहले पायदान पर रही, वहीं पूर्वी सिंहभूम 2398 टेस्ट भागीदारी के साथ दूसरे एवं पश्चिमी सिंहभूम 1932 टेस्ट भागीदारी के साथ तीसरे पायदान पर रही. 849 टेस्ट के साथ मारवाड़ी +2 हाई स्कूल पूरे झारखंड में पहले पायदान पर रही वहीं रा.कृ. अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव +2 जिला स्कूल दूसरे एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय भंडरिया तीसरे पायदान पर रही टॉप परफॉर्मिंग की सूची में रांची के अन्य तीन विद्यालयों में रा.कृ. छोटानागपुर राज +2 हाई स्कूल रातू, कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय अनगड़ा एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय तमाड़ रहे. यह जानकारी आई.सी.टी प्रोजेक्ट के राँची जिला के क्लस्टर कॉ-आर्डिनेटर विजय अहीर ने दी.
Posted By : Sameer Oraon