सरकारी स्कूलों के छह लाख बच्चे ही टेस्ट में लेते हैं भाग, पूर्वी सिंहभूम जिला पहले स्थान पर

ऑनलाइन क्लास में पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य में पहले स्थान पर है. पूर्वी सिंहभूम जिला के 40.7 फीसदी बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल होते हैं. वहीं रामगढ़ व बोकारो के 39.7 फीसदी, हजारीबाग के 38.7 फीसदी व रांची के 38.6 बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल होते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2021 1:05 PM

रांची : राज्य के सरकारी स्कूल के लगभग 13 लाख बच्चे ऑनलाइन क्लास से जुड़े हैं. इन बच्चों को झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा व्हाट्सएेप ग्रुप से लर्निंग मेटेरियल भेजा जाता है. शिक्षा परियोजना द्वारा साप्ताहिक क्विज (टेस्ट) का भी आयोजन किया जाता है. इसमें विद्यालयों को बच्चों को सप्ताह भर भेजे गये लर्निंग मेटेरियल के आधार पर प्रश्न पूछे जाते हैं. ऑनलाइन क्लास से तो लगभग 13 लाख बच्चे जुड़े हैं, परंतु साप्ताहिक टेस्ट में लगभग छह लाख बच्चे ही शामिल होते हैं. झारखंड शिक्षा परियोजना ने सभी जिलों को साप्ताहिक क्विज में शामिल होने वाले बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है.

पूर्वी सिंहभूम जिला पहले स्थान पर

ऑनलाइन क्लास में पूर्वी सिंहभूम जिला राज्य में पहले स्थान पर है. पूर्वी सिंहभूम जिला के 40.7 फीसदी बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल होते हैं. वहीं रामगढ़ व बोकारो के 39.7 फीसदी, हजारीबाग के 38.7 फीसदी व रांची के 38.6 बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल होते हैं.

पाकुड़ के सबसे कम बच्चे होते हैं शामिल :

पाकुड़ जिला के सबसे कम बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल हो रहे हैं. पाकुड़ के 19.4 फीसदी बच्चे ही ऑनलाइन क्लास में शामिल होते है. गुमला के 23. 2, गोड्डा के 23. 8, साहेबगंज 24.5 व पश्चिमी सिंहभूम के 25.2 फीसदी बच्चे ऑनलाइन क्लास में शामिल होते हैं.

Next Article

Exit mobile version