9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आज से दूरदर्शन व रेडियो पर क्लास, देखें पूरा टाइम टेबल

झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा कक्षा संचालन को लेकर रूटीन जारी कर दिया गया है. सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक सभी बच्चों के लिए कक्षा का संचालन होगा. 10:30 से 11:00 बजे तक कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षा का संचालन किया जायेगा. 11ः00 से 11:30 बजे तक कक्षा छह से आठ, 11:30 से 12:00 बजे तक कक्षा नौ एवं 11वीं के विद्यार्थियों का कक्षा संचालन किया जायेगा.

Online Classes On TV Channel In Jharkhand रांची : राज्य के सरकारी स्कूल के बच्चे सोमवार से दूरदर्शन के साथ-साथ आकाशवाणी के माध्यम से भी पढ़ाई करेंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. दूरदर्शन पर प्रतिदिन तीन घंटा कक्षा का संचालन किया जायेगा. दूरदर्शन पर सप्ताह में पांच दिन कक्षा का संचालन होगा. दिन में 10 बजे से 12 बजे तक व अपराह्न एक से दो बजे तक कक्षा का संचालन किया जायेगा.

झारखंड शिक्षा परियोजना द्वारा कक्षा संचालन को लेकर रूटीन जारी कर दिया गया है. सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक सभी बच्चों के लिए कक्षा का संचालन होगा. 10:30 से 11:00 बजे तक कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों के लिए कक्षा का संचालन किया जायेगा. 11ः00 से 11:30 बजे तक कक्षा छह से आठ, 11:30 से 12:00 बजे तक कक्षा नौ एवं 11वीं के विद्यार्थियों का कक्षा संचालन किया जायेगा.

इसके बाद पुनः एक से 1:30 बजे तक कक्षा 10 तथा 1:30 से दो बजे तक कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों का कक्षा संचालन किया जायेगा. कक्षा का संचालन डीडी झारखंड चैनल पर होगा. सोमवार से शुक्रवार तक कक्षा का संचालन किया जायेगा. कक्षा संचालन के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना ने दूरदर्शन को लर्निंग कंटेंट उपलब्ध करा दिया है.

रेडियो के माध्यम से प्रतिदिन होगी पढ़ाई

सरकारी स्कूल के बच्चे इस वर्ष रेडियो के माध्यम से भी पढ़ाई करेंगे. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा इसकी भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. राज्य के पांच आकाशवाणी केंद्र के साथ-साथ भागलपुर आकाशवाणी केंद्र से भी कक्षा का संचालन किया जायेगा. सप्ताह में प्रतिदिन आकाशवाणी के माध्यम से बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे. प्रतिदिन 10 -10 मिनट कर दो बार आकाशवाणी के माध्यम से प्रसारण होगा.

आकाशवाणी केंद्र रांची, जमशेदपुर, चाईबासा, डालटनगंज, हजारीबाग व भागलपुर से प्रसारण किया जायेगा. डालटनगंज केंद्र से गुरुवार को प्रसारण नहीं होगा. पांच केंद्र से प्रतिदिन सुबह में 9:20 से 9:30 बजे तक व भागलपुर केंद्र से दिन में 12:00 से 12:10 बजे तक प्रसारण किया जायेगा. वहीं शाम में रांची केंद्र से 5:45 से 5:55 बजे, जमशेदपुर से 5:20 से 5:30 बजे, चाईबासा से 6:30 से 6:40 बजे, डाल्टेनगंज से 5:45 से 5:55 बजे, हजारीबाग से 5:50 से 6:00 बजे एवं भागलपुर केंद्र से 5:45 से 5:55 बजे तक प्रसारण होगा.

एक साल से बंद हैं राज्य के सभी सरकारी विद्यालय

कोविड-19 के संक्रमण के कारण राज्य में 17 मार्च 2020 से विद्यालय बंद है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा बच्चों को व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से लर्निंग मटेरियल भेजा जा रहा है, परंतु स्कूलों में नामांकित 42 लाख बच्चों में से 13 लाख बच्चों तक ही ऑनलाइन लर्निंग मटेरियल पहुंच रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं होने के कारण बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें