रांची. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा फर्जी तरीके से बीबीए व एमबीए ऑनलाइन कोर्स में नामांकन नहीं लेने की सलाह दी है. यूजीसी के सचिव प्रो मनीष जोशी ने कहा है कि यूजीसी को जानकारी मिली है कि कई संस्थान भ्रामक तरीके से प्रचार कर स्नातक व स्नातकोत्तर के समतुल्य बता कर बीबीए, एमबीए के ऑनलाइन कोर्स चला रहे हैं. ऐसा ही एक मामला 10 डेज एमबीए कोर्स के बारे में यूजीसी के सामने आया है. सचिव ने कहा कि बिना यूजीसी की स्वीकृति के कोई भी कोर्स चलाना गलत है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा है कि यूजीसी की वेबसाइट पर अधिकृत संस्थानों व स्वीकृत कोर्स की सूची अपलोड है. विद्यार्थी नामांकन लेने से पहले इसकी वैधता की जांच अवश्य कर लें. यूजीसी के नियमानुसार कोई भी ऑनलाइन डिग्री प्रदान करने से पहले आयोग से अनुमोदन प्राप्त करना आवश्यक है.
फर्जी तरीके से चल रहे हैं ऑनलाइन बीबीए, एमबीए कोर्स, न लें नामांकन : यूजीसी
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विद्यार्थियों को विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों द्वारा फर्जी तरीके से बीबीए व एमबीए ऑनलाइन कोर्स में नामांकन नहीं लेने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement