कृषि उत्पाद कलेक्शन सेंटर का ऑनलाइन उदघाटन
कृषि उत्पाद कलेक्शन सेंटर का ऑनलाइन उदघाटन
सिकिदिरी : आदिवासी आदर्श पंचायत नवागढ़ के सेवा केंद्र बरवाटोली में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कृषि गुरुकुलम किसान संसाधन केंद्र एवं कृषि उत्पाद कलेक्शन सेंटर का ऑनलाइन उदघाटन किया. उन्होंने कहा कि कलेक्शन सेंटर के माध्यम से किसान अपनी फसल उचित मूल्य पर बेच पायेंगे और उन्हें कृषि से संबंधित मिट्टी जांच, जैविक खेती, मृदा कार्ड आदि की जानकारी दी जायेगी.
समय-समय पर कृषि विशेषज्ञ द्वारा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. केंद्र के माध्यम से किसान अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं. इस केंद्र पर किसानों को उन्नत बीज व कम लागत वाले कृषि उपकरण भी उपलब्ध हो पायेंगे. कलेक्शन सेंटर की मुख्य बात यह है कि इसके माध्यम से होनेवाले सभी आर्थिक कारोबार में किसान स्वयं भागीदार होंगे और मुनाफे का बड़ा भाग किसानों को मिलेगा.
वर्णवाल ने किसानों से यह भी कहा कि जो भूमि बेकार या खाली पड़ी है, उस टांड़ जमीन पर को-अॉपरेटिव मॉडल पर कृषि करें और मुनाफे को आपस में बांटें. इस वर्ष बारिश समय पर और अच्छी हुई है. एक इंच जमीन भी खाली नहीं छोड़ें. कृषि गुरुकुल केंद्र में नवागढ़, कुच्चू, बीसा, गेतलसूद, हरातू आदि पंचायत के किसान सब्जी बेच पायेंगे.
उदघाटन कार्यक्रम में उप मुखिया रेखा देवी, भुनेश्वर बेदिया, संतोष बेदिया, पहलू बेदिया, पार्वती देवी, गीता देवी, मुनिता कुमारी, प्रदीप महतो, जगु बेदिया, जगदीश भोक्ता, महावीर बेदिया, नरेंद्र बेदिया, पंचमी बेदिया व बालेश्वर बेदिया आदि उपस्थित थे.
Post by : Pritish sahay