खतियान से छेड़छाड़ की आशंका खत्म, अब रांची में ऑनलाइन भी मिलेगा, पेंडिंग आवेदन भी एक माह में होंगे खत्म
रांची में जमीन का खतियान अब ऑनलाइन भी मिलेगा, इसके लिए प्रति पेज 10 रुपये का चार्ज लगेगा. इसके अलावा कोई अन्य शुल्क नहीं लगेगा. इससे फायदा ये होगा कि दस्तावेज में छेड़छाड़ पर लगाम लगेगी.
रांची : रांची में जमीन का खतियान अब ऑनलाइन मिलेगा. समाहरणालय के ए ब्लॉक के ग्राउंड फ्लोर पर कमरा नंबर 103 में बनाये गये मॉडर्न रिकॉर्ड रूम से ऑनलाइन खतियान की सर्टिफाइड कॉपी ली जा सकती है. इसके लिए 10 रुपये प्रति पेज की दर से भुगतान करना होगा. इसके अलावा कोई शुल्क नहीं लगेगा. ऑनलाइन होने से लोगों को दो दिनों में खतियान की प्रति मिल जायेगी.रांची जिले में रिविजनल सर्वे (आरएस) से तैयार किये गये खतियान की स्कैनिंग एमेलीयन कंपनी ने की है.
लंबित आवेदन एक माह में होंगे खत्म :
अभिलेखागार के छह कर्मचारी ही खतियान की नकल निकालते हैं. ऐसे में एक दिन में 70-80 लोगों को ही खतियान की कॉपी दी जा सकती थी, जबकि 250-300 आवेदन हर दिन आते हैं. ऐसे में हर दिन 150-200 आवेदन पेंडिंग रह जाते थे. लोगों से मनमानी राशि भी वसूली जाती थी. ऑनलाइन होने से आवेदकों को दो-तीन दिन में ही खतियान की सर्टिफाइड कॉपी मिल जायेगी.
100 साल पुराने दस्तावेज रहेंगे सुरक्षित :
रांची समाहरणालय स्थित लैंड रिकॉर्ड रूम में 100 साल से भी पुराने दस्तावेज रखे हुए हैं. कई दस्तावेज की हालत खराब है. इसके पन्ने उलटने से भी फटने का डर बना रहता है. कई दस्तावेज ऐसे भी हैं, जिन्हें पढ़ना मुश्किल है. नयी व्यवस्था से ये दस्तावेज सुरक्षित हो जायेंगे.
छेड़छाड़ की संभावना होगी खत्म :
दस्तावेज कंप्यूटराइज्ड होने के बाद छेड़छाड़ की आशंका खत्म हो जायेगी. दस्तावेज में बार कोड लगाया जायेगा. मॉडर्न रिकॉर्ड रूम के पदाधिकारी और कर्मियों के अंगूठे के निशान से ही खुलेगा.
आज से काम शुरू होने की संभावना :
मॉडर्न रिकॉर्ड रूम में बुधवार से ही काम होना था, लेकिन तकनीकी कारणों से काम शुरू नहीं हो सका. गुरुवार या शुक्रवार से काम शुरू हो जायेगा. लोग ऑनलाइन आवेदन करके इसे प्राप्त कर सकेंगे.
Posted By : Sameer Oraon