Jharkhand news, Ranchi news : रांची : केंद्रीय सतर्कता आयोग (Central vigilance commission) के निर्देशानुसार सेन्ट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टीच्यूट लिमिटेड (Central Mine Planning & Design Institute Ltd – CMPDI) द्वारा हर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह (Vigilance Awareness Week) मनाया जाता है. कोरोना संक्रमण के कारण इस साल ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत वर्ग 8 से 12 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग एवं क्विज काम्पिटिशन का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में रांची के किसी भी स्कूल के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह नैतिकता, सार्वजनिक जीवन में पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए एक प्रयास के साथ हर साल मनाया जाता है. केंद्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2020 के निर्देशों के अनुसार सीएमपीडीआई में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2020 तक मनाया जायेगा. इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय ‘सतर्क भारत- समृद्ध भारत’ है. इस वर्ष कोविड-19 के कारण सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जा रहा है.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत ऑनलाइन चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत वर्ग 8 से 12 तक के बच्चों के लिए ऑनलाइन चित्रकला का आयोजन 2 नवंबर, 2020 को तथा क्विट प्रतियाेगिता का आयोजन 3 नवंबर, 2020 को होगा. इस प्रतियोगिता में रांची के किसी भी स्कूल के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं.
Also Read: मां दुर्गा की आराधना में लीन सीएम हेमंत सोरेन, राज्यवासियों की खुशहाली की मांगी दुआ, देखें Pics
रांची के किसी भी स्कूल के स्टूडेंट्स इस प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो वे अपना रजिस्ट्रेशन 27 अक्टूबर, 2020 तक करा सकते हैं. स्टूडेंट्स अपना रजिस्ट्रेशन प्रतियोगिता के निमित्त सृजित वेबसाइट www.kalakritisoa.com/cmpdivaw2020 में ऑनलाइन फाॅर्म भर कर अपनी भागीदारी निश्चित करा सकते हैं.
कार्यक्रम का आयोजन कलाकृति आर्ट फाउंडेशन, रांची के माध्यम से किया जा रहा है और वे कार्यक्रम के बारे में सभी आवश्यक जानकारी और सहायता प्रदान करेंगे. प्रतियोगिता पूर्णतः निशुल्क है. विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप नकद राशि प्रदान की जायेगी. प्रथम पुरस्कार-2500 रुपये, द्वितीय पुरस्कार- 2000 रुपये तथा तृतीय पुरस्कार की राशि 1500 रुपये है. साथ ही प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं टीशर्ट भी प्रदान की जायेगी.
इस मौके पर सीएमपीडीआई के मुख्य सतर्कता अधिकारी सुमीत कुमार सिन्हा ने प्रतियोगिता के पोस्टर और वेबसाइट का भी विमोचन किया. इस अवसर पर संस्थान के महाप्रबंधक (सतर्कता) पुष्कर, संजय कुमार ठाकुर, अमरेश कुमार, ऋतु सिंह सहित कलाकृति आर्ट फाउंडेशन के सचिव धनंजय कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Posted By : Samir Ranjan.