15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Online Satta in Ranchi|रांची से बोकारो-धनबाद के लोग चला रहे थे ऑनलाइन सट्टेबाजी का कारोबार, 7 गिरफ्तार

Online Satta in Ranchi|भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रांची पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े थे.

Online Satta in Ranchi|भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रांची पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े ये सभी लोग बोकारो और धनबाद के रहने वाले हैं. रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. एसएसपी ने रविवार (25 फरवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.

न्यू नगर बांधगाड़ी में पुलिस की टीम ने की छापेमारी

एसएसपी ने बताया कि शनिवार (24 फरवरी) को उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की राजधानी रांची में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टेबाजी के जरिए ठगी का काम कर रहे हैं. इस सूचना के आधार पर सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने सदर डीएसपी संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. इस स्पेशल टीम ने न्यू नगर बांधगाड़ी, दीपाटोली स्थित उमाशंकर सिंह, पिता स्व सतीश के घर में छापेमारी की.

Read Also : गिरिडीह में ऑनलाइन गेम के नाम पर सट्टा लगाने वाला गिरफ्तार, देवघर में महिला के खाते से उड़ाये 3100 रुपये

संदिग्ध अवस्था में मिले 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उमाशंकर सिंह के घर में संदिग्ध अवस्था में 7 लोग मिले. इनके पास लैपटॉप, फर्जी ATM कार्ड एवं मोबाईल फोन के सिम मिले. पता चला कि इन गैजेट्स के जरिए ये लोग ऑनलाईन सट्टेबाजी करते थे और लोगों से पैसों की ठगी करते थे. इन सभी को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनकी निशानदेही पर वहां से करीब 100 मीटर आगे रवींद्र सिन्हा के फ्लैट में भी छापेमारी की गई.

Online Satta चलाने वालों से 11,53,500 रुपए नकद भी मिले

रवींद्र सिन्हा के फ्लैट से पुलिस को भारी संख्या में मोबाईल फोन के सिम, एटीएम कार्ड, पासबुक एवं अन्य संदेहास्पद सामान के साथ-साथ 11,53,500 रुपए भी मिले. गिरफ्तार किये गये अपराधकर्मियों के नाम प्रिंस कुमार,
रोहित रजक, सुरेश कुमार हांसदा, विक्की कुमार, काजल अड्डी, सौरभ कुमार गुप्ता और शुभम भाटिया हैं. इनमें से एक धनबाद का और बाकी 6 बोकारो जिला के रहने वाले हैं.

Read Also : सट्टा मटका की तरह ही झारखंड में लोकप्रिय है यह खेल, लाखों की लगती है बोली, दक्षिण भारत से मंगाये जाते हैं…

पकड़े गये अपराधियों के नाम और पता

  • प्रिंस कुमार, उम्र 20 वर्ष, पिता योगेंद्र प्रसाद वर्णवाल, पता- जारीडिह बस्ती, थाना- गांधीनगर, जिला- बोकारो
  • रोहित रजक, उम्र 21 वर्ष, पिता विष्णु रजक, पता जारंगडीह, थाना- बोकारो थर्मल, जिला- बोकारो
  • सुरेश कुमार हांसदा, उम्र 23 वर्ष, पिता रामदास हांसदा, पता ग्राम- बारूगोड़ा, थाना- पेटरवार, जिला- बोकारो
  • विक्की कुमार, उम्र 26 वर्ष, पिता- विजय लाल श्रीवास्तव, ग्राम- फलवाड़टांड़, थाना- मधुवन, जिला- धनबाद
  • काजल अड्डी, उम्र 22 वर्ष, पिता- नेपाल अड्डी, पता- खैरा चातर, थाना- कसमार, जिला- बोकारो
  • सौरभ कुमार गुप्ता, उम्र 23 वर्ष, पिता- मनोज कुमार गुप्ता, ग्राम- जारीडिह बस्ती, थाना- गांधीनगर, जिला- बोकारो
  • शुभम भाटिया उर्फ राहुल, उम्र 22 वर्ष, पिता- राजेश भाटिया, पता- जारीडिह बस्ती, थाना- गांधीनगर, जिला- बोकारो

गिरफ्तार लोगों के पास से बरामद एवं जब्त सामान

  • लैपटॉप – 02
  • मोटरसाईकिल – 01
  • एयरटेल एवं जियो के सिम कार्ड – 28 अदद
  • विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड – 13
  • फिनो पेमेंट बैंक का कॉम्बो वेलकम किट – 18
  • विभिन्न बैंकों के चेकबुक एवं ATM कार्ड – 05
  • विभिन्न कंपनी के स्मार्टफोन -12
  • जियो वाई-फाई राउटर डोंगल – 01
  • जियो फाईबर बॉक्स – 01
  • पेटीएम वॉयस बॉक्स -01
  • कैलकुलेटर – 01
  • कम्प्यूटर माउस – 01
  • ताश की गड्डी – 01
  • डोम्स कंपनी की कलम – 01 डब्बा
  • विभिन्न प्रकार के मोबाईल विपत्र एवं अन्य प्रकार के संदेहास्पद दस्तावेज
  • नोटबुक एवं डायरी
  • 11 लाख 53 हजार 500 रुपए नकद

छापेमारी दल में ये लोग थे शामिल

  • लक्ष्मीकांत, पुलिस निरीक्षक-सह-थाना प्रभारी, सदर, रांची
  • दीपक राणा, पुलिस अवर निरीक्षक, सदर थाना, रांच
  • सत्येंद्र सिंह, सहायक अवर निरीक्षक, सदर थाना, रांची
  • आरक्षी/ 1586 संदीप कुमार, सदर थाना, रांची
  • आरक्षी / 3349 प्रभांषु कुमार, सदर थाना, रांची
  • आरक्षी / 3604 हेमंत कुमार यादव, सदर थाना, रांची
  • PCR -09 के पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल सदर थाना

Read Also : साइबर क्राइम : ऑनलाइन लिंक बनाकर लोगों से ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार, 5 लाख लोगों के मोबाइल नंबर मिले

Read Also : झारखंड : रांची में 25 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने महिला सहित दो आरोपी को किया गिरफ्तार

Read Also : ऑनलाइन सट्टे का खतरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें