झारखंड-बिहार में 100 लोगों पर सिर्फ 57 फोन कनेक्शन

झारखंड-बिहार में एक बड़ा तबका संचार सुविधाओं से अब भी दूर है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 11, 2024 11:55 PM

राजेश कुमार, रांची. दूरसंचार के मामले में झारखंड-बिहार की स्थिति काफी खराब है. हाल यह है कि टेली डेंसिटी के मामले में पूरे देश में बिहार सर्किल यानी झारखंड-बिहार में एक बड़ा तबका संचार सुविधाओं से अब भी दूर है. ट्राई की जनवरी 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार सर्किल का टेली डेंसिटी सिर्फ 56.66 प्रतिशत है. मतलब यह है कि झारखंड-बिहार में 100 लोगों पर सिर्फ 57 कनेक्शन है. यह देश में सबसे कम है. वहीं, उत्तर प्रदेश में 100 लोगों पर 67, ओडिशा में 76 व पश्चिम बंगाल में 82 कनेक्शन है. टेली डेंसिटी का मतलब हर 100 लोगों पर टेलीफोन कनेक्शन की संख्या से है.

झारखंड-बिहार में 9.45 करोड़ मोबाइल ग्राहक

झारखंड-बिहार में मोबाइल ग्राहकों की संख्या 9.45 करोड़ है. इनमें जियो के 4.04 करोड़, एयरटेल के 4.12 करोड़, वोडाफोन आइडिया के 76.35 लाख व बीएसएनएल के 51.84 लाख ग्राहक हैं. ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार टेलीकॉम सर्किल के दो प्रदेशों झारखंड-बिहार में जनवरी 2024 में 4.78 लाख नये उपभोक्ता मोबाइल सेवा से जुड़े हैं. इस बढ़त के बावजूद बिहार सर्किल की टेली डेंसिटी देश भर में सबसे कम है.

यह है कारण

बीएसएनएल के महाप्रबंधक यूपी शाह ने कहा कि टेली डेंसिटी कम होने का मुख्य कारण यह है कि झारखंड में प्रति व्यक्ति आय कम है. लोग जितनी कमाई करेंगे, उतना ही खर्च करेंगे. यहां के ज्यादातर लोग सामाजिक-आर्थिक रूप से समृद्ध नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version