19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची: तपस्या, दान और सहयोग ही पुण्य बन ऊपर जाएगा- महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती जी

स्वामी डॉक्टर उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा, वृक्ष कितना भी विशालकाय हो जड़े कमजोर तो वो गिर जाएगा बुरी आदतें सहूलियत के रूप में आती है हम सोचते है कुछ दिन बाद छोड़ देंगे.

Ranchi News: हरिद्वार धाम से पधारे श्री श्री 1008 जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी डॉक्टर उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर झारखंड की राजधानी रांची के हरमू मैदान में श्री राम कथा का यह आयोजन किया जा रहा है. हम सभी लोगों के लिए परम सौभाग्य की बात है की श्री मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के पावन कथा के श्रवण की अमृत वर्षा का लाभ परम पूज्य स्वामी डॉ उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से प्राप्त हो रहा है. ब्यास पीठ पर विराजमान स्वामी जी को चंदन, वंदन, माल्यार्पण और आरती के बाद महाराज जी कथा अमृत वर्षा का लाभ देते हुए कहा. उन्होंने कहा गोस्वामी जी कहते है कि, नाव पानी मे रहे लेकिन पानी नाव में ना आवे वरना नाव डूब जाएगी उन्होंने कहा माया हमारे अंदर नही आवे ये अगर आता है तो संस्कारी दुर्गणों से हम भरे है.

तपस्या, दान, सहयोग ही आपको पुण्य दिलाएगा

स्वामी डॉक्टर उमाकांतानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा, वृक्ष कितना भी विशालकाय हो जड़े कमजोर तो वो गिर जाएगा बुरी आदतें सहूलियत के रूप में आती है हम सोचते है कुछ दिन बाद छोड़ देंगे. लेकिन, ऐसा संभव नही जीवन मे बुराइया आनंद देने आती है लेकिन फिर छुटटी नही. जीवन को सुखद बनाना है क्योंकि जवानी बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा जीवन ऊर्जा को अपने लक्ष्य व राष्ट्र के लिए लगावे. पुण्य, तपस्या, दान, सहयोग ही आपको पुण्य दिलाएगा.

Also Read: भगवान किस अवतार में आ जाएं, कोई नहीं जानता, रांची में बोले स्वामी डॉ उमाकांतानंद

भजन:- जिंदगी एक किराये का घर है एक ना एक दिन बदलना पड़ेगा

भगवान का जन्म हुआ रावण के विनाश के लिए देवताओ के संग कथाओ के प्रसंग पर चर्चा की भगवान के राजयोग की चर्चा की राम जी के चरित्र पर चर्चा की. राम जी के वनवास पर चर्चा कर प्रसंग बताया. जब सारी दुनिया सोती है तो साधु जागता है. भगवान के वनवास, केवट के प्रभु प्रेम,सहित प्रभु के बनवास से प्रेरित सभी चर्चा प्रसंग को बताया.

ये सभी दे रहे सेवा

इसके पूर्व मंच पर आज के यजमान अजय सिंह, व राकेश भास्कर सपत्नी व उनके परिवार के द्वारा व्यास जी की आरती की गई. इस अवसर पर BJP संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, सरोज सिंह जी, डॉ मीनाक्षी सिंह, आशीष सिंह जी, वीरेंद्र प्रसाद, अमरनाथ झा, अध्यक्ष राकेश भास्कर, राज किशोर सिंह, वीरेंद्र सिंह, अजय सिंह, सुरेश सिंह, प्रमोद सारस्वत,धर्मेंद्र तिवारी ,अरुण सिंह, राजीव चौधरी, ने गुरु जी को माल्यार्पण कर स्वागत, अभिनंदन किया. कथा स्थल पर लोगो के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मुख्य रूप से प्रमोद सारस्वत, नवीन झा, राजीव चौधरी, पुनीत, नीरज शुक्ला, बिपिन सिंह, मुन्ना सिंह, रितेश झा, सहित कई लोग निरंतर अपनी सेवा दे रहे है.

Also Read: रांची: श्रीराम कथा में बोले स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती, डर और भय के कारण झूठ का व्यापार चल रहा

हवन ओर भंडारे में सहयोग करने वाले भक्त का स्वागत

हजारो की संख्या में लोगों ने कथा श्रवण किया. प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत ने बताया श्री राम कथा 21 जनवरी 2024 तक दोपहर 3 बजे से 7 बजे तक चलेगी. 22 जनवरी हरमू मैदान में हवन व भंडारा का आयोजन रखा गया है. हवन ओर भंडारे में सहयोग करने वाले भक्त का स्वागत है आप भी इस महान यज्ञ में सहयोग करने वाले आफिस में रजिस्ट्रेसन करवा लें. रांची की सभी धार्मिक और सामाजिक संस्था व धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि महाराज श्री के मुखारविंद से श्री राम कथा की अमृत वर्षा का हरमू मैदान में आकर अवश्य लाभ प्राप्त करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें