Ranchi News : रिम्स स्टेडियम की जमीन पर अब बनेगा ओपीडी कांप्लेक्स
Ranchi News:रिम्स का नया ओपीडी कांप्लेक्स अब डीआइजी ग्राउंड में नहीं बनाया जायेगा.
रांची. रिम्स का नया ओपीडी कांप्लेक्स अब डीआइजी ग्राउंड में नहीं बनाया जायेगा. अब इसका निर्माण रिम्स स्टेडियम की जमीन पर होगा. इसकी कार्ययोजना नये स्तर से रिम्स द्वारा तैयार की जा रही है. यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लिया गया है. अधिकारियों का मानना है कि डीआइजी ग्राउंड की पहुंच मरीजों से दूर हो जायेगी, इसलिए वर्तमान परिसर में ही ओपीडी कांप्लेक्स का निर्माण हो. हालांकि रिम्स शासी परिषद की बैठक में ओपीडी कांप्लेक्स का निर्माण डीआइजी ग्राउंड की जमीन पर करने का निर्णय हुआ था.
डीआइजी ग्राउंड की खाली जमीन का प्रस्ताव दिया था
रिम्स में ओपीडी का संचालन कई जगहों पर होता है, जिससे मरीजों को परेशानी होती है. ऐसे में एक जगह पर सभी विभागों के ओपीडी को संचालित करने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए रिम्स प्रबंधन ने डीआइजी ग्राउंड की खाली जमीन का प्रस्ताव दिया था. निर्माण कार्य के लिए भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों ने स्थल निरीक्षण भी कर लिया था.
अब डीआइजी ग्राउंड की सिर्फ चहारदीवारी होगी
रिम्स सूत्रों ने बताया कि अब डीआइजी ग्राउंड की जमीन पर रिम्स का कब्जा रहे, इसके लिए चहारदीवारी की जायेगी. जमीन पर फिलहाल निर्माण कार्य नहीं होगा. यहां बता दें कि डीआइजी ग्राउंड की जमीन रिम्स की है, लेकिन यहां दर्जनों लोगों ने कब्जा कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है