16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: ओपन विवि झारखंड के गांव में खोलेगा स्टडी सेंटर और स्कूल

बैठक का संचालन कर रहे रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम सिंह के अनुसार विवि के परिनियम का ड्राफ्ट निर्माण पर विचार-विमर्श करते हुए इसके लिए कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है.

रांची : झारखंड राज्य ओपेन विवि सुदूरवर्ती गांव-देहात में क्षेत्रीय व स्टडी सेंटर खोलेगा. वहीं विवि एक्ट के तहत मुख्यालय में स्कूल (15 अलग-अलग संकाय की पढ़ाई के लिए) भी खोलेगा. उक्त निर्णय शुक्रवार को विवि एग्जिक्यूटिव काउंसिल की बैठक में लिये गये. कुलपति डॉ टीएन साहू की अध्यक्षता में बीएयू परिसर स्थित विवि मुख्यालय में आयोजित बैठक में 21 सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की स्वीकृति प्रदान की गयी.

बैठक का संचालन कर रहे रजिस्ट्रार डॉ घनश्याम सिंह के अनुसार विवि के परिनियम का ड्राफ्ट निर्माण पर विचार-विमर्श करते हुए इसके लिए कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया है. कमेटी बनाने की जिम्मेवारी कुलपति को दी गयी. यूजीसी से डिस्टेंस एडुकेशन ब्यूरो से यूजी/पीजी प्रोग्राम चलाने के लिए आग्रेतर कार्रवाई के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया.

बैठक में पद सृजन के लिए तैयार प्रस्ताव पर संशोधन करते हुए आगे की कार्रवाई के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय को भेजने का निर्णय लिया गया. विवि ने वेबसाइट कमेटी बना कर कुलपति की अनुमति से वेबसाइट डिजाइन करने की स्वीकृति प्रदान की गयी. इसके अलावा विवि द्वारा प्रस्तावित लोगो व सील की स्वीकृति दी गयी.

बैठक में डीएसपीएमयू के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य, कोयलांचल विवि के कुलपति, रांची विवि की प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, बीएयू के पूर्व कुलपति डॉ एसएन पांडेय, रांची विवि के पूर्व रजिस्ट्रार व बॉटनी हेड डॉ ज्योति कुमार, रांची विवि रसायनशास्त्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय मिश्र, पीजी भूगोल की सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ जयश्री शाहदेव, टीआरएल के अध्यक्ष डॉ हरि उरांव उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें