Ranchi News : रिम्स में ताला तोड़कर खोली गयी दवाई दोस्त की बंद पड़ी सील दुकान
अस्पताल प्रबंधन अब प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को जगह देने पर कर रहा विचार
रांची़ राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) परिसर में पूर्व में संचालित दवाई दोस्त की बंद पड़ी सील दुकान को मजिस्ट्रेट व ड्रग इंस्पेक्टर की निगरानी में ताला तोड़कर खोला गया. आपको बता दें कि यह दुकान कोरोना के समय सील किया गया था. इस दुकान को अब पास में पहले से संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र को दिया जा सकता है. अभी उस जगह पहले से संचालित प्रधानमंत्री जन औषधि ड्रग शॉप में क्षमता से काफी अधिक भीड़ उमड़ती है. रिम्स प्रबंधन मरीजों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर उस दुकान काे विस्तार देने की योजना पर विचार कर रहा है. बंद दुकान का सील खुलवाने के लिए पहुंचे रिम्स अधीक्षक डॉ हिरेन बिरुआ ने बताया कि पूर्व में संचालित दुकान के संचालन को लेकर कुछ गंभीर शिकायतें मिली थी. इस मामले में जांच के बाद नियमसम्मत कार्रवाई की गयी थी. उस वक्त ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा दुकान को सील किया गया था. उस समय दुकान के अंदर दवाइयां और सामग्रियां भी थी. रिम्स अधीक्षक ने कहा कि अब सील की गयी दुकान को खोलने के बाद सभी सामान की विधिसम्मत लिस्ट तैयार की गयी है. उन्होंने कहा कि सभी सामानों को बरियातू थाने में रखवाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है