रांची : सरकार अब स्कूल खोलने से पहले बच्चों के अभिभावकों की भी राय लेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. भारत सरकार के पत्र के आलोक में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में मंगलवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक जटाशंकर चौधरी द्वारा डीइओ को भेजे गये पत्र में अभिभावकों से यह पूछने को कहा है कि वे विद्यालय खोलने में कब सहज होंगे. इसके लिए अगस्त, सितंबर व अक्तूबर माह बताया गया है.
इसके अलावा अभिभावकों से यह भी जानकारी लेने को कहा गया है कि अगर विद्यालय खुले, तो स्कूल से अभिभावकों को क्या उम्मीद है. इस संबंध में जिला स्तर से रिपोर्ट तैयार कर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय को भेजने को कहा गया है.उल्लेखनीय है कि राज्य में 17 मार्च से विद्यालय बंद है.
Post by : Pritish Sahay