22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 एकड़ जमीन पर हो रही अफीम की खेती नष्ट, रांची पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रांची के बुंडू में पुलिस ने 7 एकड़ में लगी अफीम की खेती को नष्ट किया. इससे पहले सोमवार को भी पुलिस ने दशम फॉल के मुर्गीडीह गांव में करीब 2 एकड़ में फैले अफीम को नष्ट किया था.

रांची : रांची पुलिस इन दिनों मादक पदार्थों की खेती के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को बुंडू प्रखंड के राहे गांव में 7 एकड़ जमीन पर हो रही अफीम की खेती को नष्ट किया है. ये एक्शन वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर लिया गया. बता दें कि सोमवार को भी पुलिस ने दशम फॉल के मुर्गीडीह गांव में करीब 2 एकड़ में फैले अफीम को नष्ट किया.

7 एकड़ की जमीन पर हुई अफीम की खेती किया गया नष्ट

दरअसल रांची पुलिस को सूचना मिली कि राहे थाना अंतर्गत फुलवार, बहराबेड़ा, कपिडीह गांव के जंगल में लगभग 7 एकड़ की भूमि पर अफीम की खेती हो रही है. जिसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रांची पुलिस की एक टीम वहां गयी और अफीम की फसल को नष्ट कर दिया. साथ सिंचाई के लिए लगी बिजली की तार और पानी का पाइप को भी काट दिया गया.

नो टोलरेंस की नीति पर काम कर रहे डीजीपी अनुराग गुप्ता

दरअसल झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता अफीम की खेती करने वालों खिलाफ नो टोलरेंस की नीति के तहत काम कर रहे हैं. डीजीपी ने पुलिस अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे अफीम तस्करों का पता लगाकर उन पर कार्रवाई करें. यही वजह है कि सभी जिलों की पुलिस अभियान चलाकर विभिन्न इलाकों में लगी अफीम को नष्ट करने में लगी है. साथ ही उन्होंने तस्करों के काम में सहायता करने अधिकारियों को भी इस काम को छोड़ देने के लिए कहा है. यही कारण है कि लगातार दूसरे दिन बुंडू इलाके में अफीम की खेती को नष्ट किया.

Also Read: Jharkhand Weather: कड़ाके की ठंड के बीच झारखंड में बदलेगा मौसम, कब हैं बारिश के आसार?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें