झारखंड के युवाओं के लिए अवसर, ग्रामीण ऊर्जा साथी के लिए करें आवेदन
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड राज्य के युवाओं को रोजगार का अवसर दे रहा है. राज्य के 11 जिलों की 1152 पंचायतों में ग्रामीण ऊर्जा साथी के रूप में काम कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. इसलिए इच्छुक युवा आवेदन कर सकते हैं.
Jharkhand News: झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार का अवसर झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited- JBVNL) दे रहा है. पहले चरण में राज्य के 11 जिलों की 1152 पंचायतों में ग्रामीण ऊर्जा साथी के रूप में काम करने का मौका दिया जा रहा है. इनका काम संबंधित क्षेत्र के प्रति ट्रांसफारमर से जुड़े उपभोक्ताओं की बिलिंग करना और बिल वसूली करना होगा. इसके एवज में वितरण निगम प्रति उपभोक्ता 6.39 रुपये का भुगतान करेगा. वहीं, 70 से 80 प्रतिशत तक बिलिंग करने पर एक प्रतिशत का अतिरिक्त कमीशन भी देगा. 90 प्रतिशत से अधिक बिलिंग करने पर दो प्रतिशत तक कमीशन का प्रावधान किया गया है. जेबीवीएनएल द्वारा पहले चरण में राज्य के 11 जिलों सरायकेला-खरसावां, पलामू, देवघर, गोड्डा, गढ़वा, गिरिडीह, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, कोडरमा और साहिबगंज में ऊर्जा ग्रामीण साथी रखे जायेंगे.
कैसे उठाए लाभ
राज्य के ग्रामीण ऊर्जा साथी इसका लाभ उठा सकते हैं. मैट्रिक या दसवीं पास, मोबाइल दुकान संचालक, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान संचालक, साइबर कैफे संचालक, एनजीओ के माध्यम से बिलिंग काम करनेवाले लोग इसका लाभ उठा सकते हैं. अर्हता पूरा करनेवाले इच्छुक प्रार्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भरकर अपने संबंधित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय में सहायक विद्युत अभियंता (Assistant Electrical Engineer) के पास जमा कर सकते हैं. आवेदन करने के साथ प्रार्थी को 118 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
20 हजार सुरक्षा राशि जमा करनी होगी
चयनित ग्रामीण ऊर्जा साथी को परफॉरमेंस सिक्यूरिटी राशि के रूप में 20 हजार रुपये संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता के पास जमी करनी होगी.
चयन की प्रक्रिया
ग्रामीण ऊर्जा साथी का चयन ग्राम पंचायत से संबंधित विद्युत कार्यपालक अभियंता, सहायक विद्युत अभियंता और कनीय विद्युत अभियंता से विमर्श कर किया जायेगा. चयन में सर्वप्रथम अनुसूचित जनजाति, इसके बाद अनुसूचित जाति और उसके बाद पिछड़ा वर्ग को प्राथमिकता दी जायेगी. किसी पंचायत में एक से अधिक आवेदन आने पर लॉटरी के माध्यम से चयन होगा.
Also Read: झारखंड के 52 लाख बिजली उपभोक्ताओं का होगा KYC, जानें किन जिलों का बनेगा डाटा
क्या होगा कार्य
इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत, वितरण ट्रांसफारमर अथवा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा स्तर पर बिलिंग करना एवं बिल की वसूली का कार्य दिया जायेगा. एक ग्रामीण ऊर्जा साथी को अधिकतम 1500 उपभोक्ताओं के बिलिंग एवं इ-वॉलेट/एमपॉस के द्वारा राजस्व संग्रहण का कार्य दिया जायेगा. उक्त कार्य के लिए मोबाइल इंटरनेट, ब्लूटूथ प्रिंटर या समतुल्य उपकरण एवं पेपर रोल की व्यवस्था स्वयं करनी होगी. ऊर्जा साथी द्वारा राजस्व संग्रहण का कार्य ई-वॉलेट द्वारा किया जायेगा.