Political News : विपक्ष सदमे में, हम कामना करते हैं कि वह जल्द उबरे : हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विपक्ष अभी सदमे में हैं. हम कामना करता हैं कि वह जल्दी से उबरे. ताकि, हमलोग सदन में अच्छी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लें.
रांची (विशेष संवाददाता). मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्ष अभी सदमे में हैं. हम कामना करता हैं कि वह जल्दी से उबरे. ताकि, हमलोग सदन में अच्छी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लें और राज्यहित में काम करें.
सीएम ने कहा कि ये तो पहला सत्र था, बजट सत्र में और अच्छा देखने को मिलेगा. वहीं, इंडिया गठबंधन में राहुल गांधी के नेतृत्व के सवाल पर सीएम ने कहा कि जब सब एक साथ बैठेंगे, तभी बात करेंगे. फिलहाल इस पर कुछ नहीं कह सकते.वन नेशन-वन इलेक्शन का असर होगा, देखना होगा : केंद्रीय कैबिनेट द्वारा वन नेशन-वन इलेक्शन का प्रस्ताव पारित किये जाने के सवाल पर श्री सोरेन ने कहा कि वे बहुमत में हैं. कोई भी निर्णय ले सकते हैं. लेकिन, इसका क्या असर पड़ेगा, यह देखना होगा. देश जब आजाद हुआ था, तब एक साथ ही चुनाव हुआ करते थे. वन नेशन-वन इलेक्शन उनका अपना एजेंडा है, वे अपने एजेंडे पर काम करेंगे और हम अपने एजेंडे पर काम करेंगे.
सीएम आज बाबा बैद्यनाथ व बासुकीनाथ मंदिर जायेंगे
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर व बासुकीनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. उनके साथ पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी रहेंगी. सुबह 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से मुख्यमंत्री देवघर पहुंचेंगे व 11:50 बजे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा करेंगे. 1:50 बजे बासुकीनाथ मंदिर में पूजा के लिए पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शुक्रवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर बरहेट पहुंचेंगे. सीएम शुक्रवार को हेलीकॉप्टर से पतना प्रखंड के धरमपुर मैदान पहुंचेंगे और यहां से सड़क मार्ग से अपने आवास पहुंचेंगे. रात्रि विश्राम के बाद शनिवार को भोगनाडीह पहुंचेंगे. वहां वीर शहीद सिदो, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे. संभावना जतायी जा रही है कि भोगनाडीह के मंच से ही सीएम 50 लाख महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की पांचवीं किस्त 2500 रुपये जारी कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है